समिति ने स्टेडियम में प्रवेश व्यवस्था बनाई
Musical night: बैतूल। कैंसर मरीज और दिव्यांगों के सहायतार्थ आयोजित की जा रही म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों को भी आमंत्रित किया गया है। सामाजिक संस्था संतुलन समिति के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में प्रवेश व्यवस्था बनाई है। समिति के अध्यक्ष सजल प्रशांत गर्ग ने बताया कि 11 जनवरी को आयोजित म्यूजिकल नाइट में 50 दिव्यांग बच्चों को आमंत्रित किया गया है। उनके साथ उनके सहायक भी रहेंगे और ये बच्चे इस संगीत कार्यक्रम का आनंद उठाएंगे।
समिति ने बनाई प्रवेश व्यवस्था
जिला औषधि संघ के अध्यक्ष और आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य मंजीत सिंह साहनी ने बताया कि 11 जनवरी 2025 को लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम को व्यवस्थित बनाने के लिए समिति ने अलग-अलग व्यवस्था बनाई है। श्रोताओं को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चार कैटेगिरी के पास जारी किए हैं। इन पास के आधार पर गेट निर्धारित किए गए हैं। उन्हीं गेट से प्रवेश दिया जाएगा। प्लेटिनम पास जिसमें 2 बड़े और 2 बच्चों की एंट्री होगी। यह एंट्री गेट नंबर 1 पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस एवं गेट नंबर 2 पहलवान बाबा के सामने से होगी। डायमंड पास जिसमें एक व्यक्ति की एंट्री गेट नंबर 4 अभिनंदन सरोवर के सामने वाले गेट से होगी। गोल्ड पास जिसमें एक व्यक्ति एंट्री गेट नंबर 3 छत्रपति शिवाजी ओपन आडिटोरियम वाले गेट से होगी। इसके अलावा सिल्वर पास में भी एक व्यक्ति की एंट्री गेट नंबर 5 मुल्ला जी पेट्रोल पंप सामने वाले और गेट नंबर 6 शिवाजी चौक वाले गेट से होगी।
दिव्यांग बच्चे लेंगे कार्यक्रम का आनंद
आयोजन समिति के निखिल अग्रवाल ने बताया कि म्यूजिकल नाइट में देश के प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। जिनमें प्रसिद्ध ढोलक वादक गिरीश विश्वा, इंडिया गॉट टैलेंट फेम इशिता विश्वकर्मा, इंडिया आयडल फेम सवाई भट्ट, आशीष कुलकर्णी और सिरिशा भागवतुला शामिल है। श्री अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा है। श्री अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम का आनंद दिव्यांग बच्चे भी लेंगे। उनके बैठने की व्यवस्था खास तौर पर की गई है। दिव्यांग बच्चों से कार्यक्रम के अतिथियों की मुलाकात भी कराई जाएगी।
Leave a comment