सीएम की मंशानुरूप वार्डों-गरीब बस्तियों में खोले जा रहे है संजीवनी क्लीनिक- हेमंत खण्डेलवाल
Betul news: बैतूल। केन्द्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके नें कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव शिक्षा ,स्वास्थ, रोजगार सहित विकास की सभी संभावनाओं पर व्यापक स्तर पर काम कर रहे है। परिणाम स्वरूप देशभर में गॉव से लेकर शहर तक तरक्की नजर आ रही है। उन्होनें कहा कि म.प्र के मुख्यमंत्री की संकल्पना से वार्डो मे संजीवनी क्लीनिक बन रहे है जिससे वार्ड वासियों को स्थानीय स्तर पर ही स्वास्थ सुविधाएं मिल रही है।
बैतूल नगर के दुर्गावार्ड हमलापुर क्षेत्र में 27 लाख 49 हजार रुपये की लागत से निर्मित संजीवनी क्लीनिक भवन के लोकार्पण कार्यकम में केेन्द्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके नें उक्त बातें कही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल नें कहा कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशा है कि साधारण इलाज के लिए वार्ड,मोहल्ले,गरीब बस्तियों में संजीवनी क्लीनिक संचालित किए जाए। जिससे साधारण बीमारी के इलाज के लिए वार्डवासियों,गरीबों को जिला अस्पताल नहीें जाना पडेगा। बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल नें कहा कि मोहल्ला क्लीनिक में ईलाज के लिए एक डॉक्टर सहित दो मेडीकल स्टाफ की व्यवस्था रहेगी साथ ही जेनरिक मेडीसिन भी नि:शुल्क मिलेगी।
इन विकास कार्यो की दी सौगात
![](https://betulwani.com/wp-content/uploads/2025/01/image-62.png)
केन्द्रीय राज्य मंत्री डी.डी.उइके,बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल नें रविवार को बैतूल नगर के विभिन्न वार्डो में 6 करोड़ 29 लाख 87 हजार रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन – लोकार्पण कर वार्ड वासियों को सौगात दी। इस दौरान बैतूल नपा अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर , उपाध्यक्ष श्री महेश राठौर सहित पार्षदगण मौजूद रहे। केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं बैतूल विधायक नें महावीर वार्ड में 15 लाख 22 हजार रुपये की लागत की 200 मीटर सीसी रोड का भूमिपूजन किया। साथ ही गॉधी वार्ड में 66लाख 83 हजार रुपए की लागत से 5 लाख 15 हजार लीटर क्षमता की उच्च स्तरीय पेयजल टंकी के विकास कार्य,दुर्गा वार्ड में 27 लाख 49 हजार रुपये से निर्मित संजीवनी क्लीनिक भवन का लोकार्पण एवं किदवई वार्ड ट्रेचिंग ग्राउंड मे 5 करोड़ 70 लाख 33 हजार रुपये लागत की लीगेसी डंप साइट रेमेडिएशन परियोजना कार्य का शुभांरभ किया। बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल नें कहा कि केन्द्रीय मंत्री के विशेष प्रयासों से उक्त बड़ी परियोजना स्वीकृत हुई है। जिससे आगामी समय में यहा डम्प कचरे की समस्या से क्षेत्र वासियों को मुक्ति मिल जाएगी। भूमिपूजन – लोकार्पण कार्यक्रर्मो में गंज मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा,सांसद प्रतिनिधी कैलाश बंडू धोटे,पार्षदगण नितेश पिंटू परिहार,संतोष भलावी,नरेन्द्र हरसुले,आभा श्रीवास्तव,रेणुका यादव,सोमती धुर्वे,कायम कावरे,वर्षा बारस्कर,किरण खातरकर,पूर्व पार्षद पवन यादव,डॉ अरूण जयसिंघपुरे,सिराज पठान,पार्टी पदाधिकारी गणमान्य नागरिक,अधिकारीगण सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
source internet… साभार….
![](https://betulwani.com/wp-content/uploads/2025/01/image-61.png)
Leave a comment