व्यापारियों ने ज्ञापन सौंपकर की मांग
बैतूल। जिले सहित घोड़ाडोंगरी क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं को लेकर व्यापारियों ने पुलिस को एक ज्ञापन सौंपकर फेरीवालों की जांच करने की मांग की है ताकि आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लग सके।
पुलिस को सौंपा ज्ञापन
घोड़ाडोंगरी में बाहरी फेरीवालों के नकली सामान बेचने और चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर व्यापारी कल्याण संघ ने पुलिस और नगर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों का आरोप है कि बाहर से आने वाले फेरीवाले घटिया और नकली सामान को अच्छी कंपनियों का बताकर ऊंची कीमत पर बेच रहे हैं।
बेच रहे नकली सामान
स्थानीय व्यापारियों के अनुसार, ये फेरीवाले प्रेशर कुकर, मिक्सर ग्राइंडर और गैस चूल्हे जैसी चीजें कम कीमत का लालच देकर बेच रहे हैं। गुणवत्ताहीन गैस चूल्हों से आग लगने का खतरा और प्रेशर कुकर के फटने की घटनाएं सामने आई हैं। इतना ही नहीं, ये लोग ग्रामीण इलाकों में अनाज के बदले सामान का लेन-देन भी कर रहे हैं।
दुकानों में बढ़ी चोरी की घटनाएं
चिंताजनक बात यह है कि इन फेरीवालों ने न तो पुलिस में अपनी जानकारी दर्ज कराई है और न ही नगर प्रशासन को कोई सूचना दी है। पिछले कुछ समय में नगर में दुकानों से चोरी की घटनाएं भी बढ़ी हैं। एक दुकान से चोर सीसीटीवी कैमरा और सेटअप बॉक्स तक ले गए, जबकि बस स्टैंड से दिनदहाड़े दोपहिया वाहन की चोरी हुई, जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।
बाहरी फेरीवालों पर नजर रखने की मांग
व्यापारियों ने मांग की है कि पुलिस प्रशासन क्षेत्र में डेरा डालकर रह रहे बाहरी लोगों की पूरी जानकारी एकत्र करे और उनकी आमद पुलिस चौकी के रजिस्टर में दर्ज करे। साथ ही फेरीवालों को सामान का बिल, वाहन के कागजात और अन्य जरूरी दस्तावेज साथ रखने के निर्देश दिए जाएं।
दस्तावेज और रहने के ठिकानों की होगी जांच
इस मामले में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक आम्रपाली डहाट ने बताया कि व्यापारियों की मांग को गंभीरता से लिया गया है। फेरी लगाने वालों की जानकारी दर्ज करवाई जाएगी। आस पास के गांव में उनके रहने के ठिकानों को भी सर्च किया जा रहा है। मकान मालिकों को भी उनकी सूचना देने के लिए ताकीद की जा रही है।
Leave a comment