Betul news:खेड़ी सांवलीगढ़। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेमनगर में बीते 11 फरवरी की रात किन्ही अज्ञात चोरों ने दो सुनसान घरों में देर रात धावा बोला और ताले तोडक़र नगद और सोने चांदी के जेवर ले उड़े। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के अंतिम छोर परतवाड़ा मार्ग पर स्थित प्रेमनगर में अज्ञात चोरों ने मेंसो बाई धोटे के निवास को चोरों ने निशाना बनाया और ताला तोडक़र आलमारी में रखे 30 हजार नगद सहित गले का मंगल सूत्र, कान टॉप्स, चांदी की पायल चुरा कर ले गए। वहीं विवेक परपांची के घर गेट का ताला तोडक़र चांदी की पायल और 1000 रुपए नगद ले गए खैर हो गई कि मोटर सायकल और लेपटॉप नहीं ले गए। घटना की खबर लगते ही स्थानीय पुलिस चौकी से स्टाफ मौके पर पहुंच कर छान बीनकर रहे है।
वहीं सीसीटीवी कैमरे की भी मदद ली जा रही है की देर रात के फुटेज में कुछ मिल जाए इस विषय में चौकी प्रभारी राकेश सरियाम पूरे मामले को गंभीरता से लेकर पतासाजी में जुट गए है।
Leave a comment