Blind murder: बैतूल। बैतूल जिले में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण और दोषियों पर त्वरित कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल न. झारिया के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी मुलताई मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक देवकरण डेहरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा हत्या के एक प्रकरण में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।
शरीर पर थे चोट के निशान
16 फरवरी 2025 को डायल-100 को सूचना प्राप्त हुई कि गौनापुर वन चौकी के पास एक अज्ञात व्यक्ति आने-जाने वाले वाहनों को रोक रहा है और जोर-जोर से चिल्ला रहा है। सूचना पर डायल-100 टीम तत्काल मौके पर पहुंची और व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सदाशिव ठाकरे (निवासी बोमल्या, थाना लावाघोघरी, जिला छिंदवाड़ा) बताया। उसके शरीर पर चोटों के निशान थे और वह केवल पैंट पहने हुए था। पुलिस टीम ने गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल उसे शासकीय अस्पताल, प्रभातपट्टन में भर्ती कराया एवं परिजनों को सूचित किया। उपचार के दौरान रात में सदाशिव ठाकरे की मृत्यु हो गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस चौकी पट्टन में मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई।
हत्या का पाया गया मामला
मर्ग जांच के दौरान गौनापुर वन चौकी और आसपास के लोगों से पूछताछ एवं गोपनीय रूप से जानकारी एकत्र की गई। जिससे पता चला कि सदाशिव ठाकरे बस से बरूड़ की ओर से आकर गौनापुर वन चौकी के सामने उतरा था और वहां खेतों की ओर जाकर लोगों से गाली-गलौच कर रहा था। इसी दौरान भीमसिंह उडक़े उसे अपने साथ लेकर वन चौकी के सामने लाया, जहां संजय उइके पहले से मौजूद था। सदाशिव ठाकरे फिर से सडक़ पर चिल्लाने लगा और वाहनों को रोकने लगा। इस पर भीमसिंह उडक़े एवं संजय उइके ने उसे सडक़ से हटाकर मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने हाथ, लात, घूंसों एवं पत्थरों से हमला किया।
आरोपियों की पुलिस ने की गिरफ्तारी
सदाशिव ठाकरे ने किसी तरह खुद को रस्सी से छुड़ाया, लेकिन वह दोबारा वाहनों को रोकने लगा। उसी दौरान डायल-100 मौके पर पहुंची, पुलिस ने उसे घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का पाया जाने पर थाना मुलताई में अपराध क्रमांक 130/25 धारा 103(1), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के आरोपियों की तलाश हेतु विशेष पुलिस टीम गठित की गई। मुख्य आरोपी भीमसिंह पिता अजबसिंह उइके (उम्र 45 वर्ष, निवासी गौनापुर) को पड़ून क्षेत्र से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी की निशानदेही पर मृतक के घटना के समय पहने हुए कपड़े और घटना में प्रयुक्त रस्सी जप्त की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। अन्य फरार आरोपी संजय उडक़े की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास जारी हैं।
इनकी रही भूमिका
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक देवकरण डेहरिया, उपनिरीक्षक नेपालसिंह ठाकुर, उपनिरीक्षक छत्रपाल धुर्वे, प्रधान आरक्षक डुमलेश्वर (257), आरक्षक प्रिंस (613), विशाल चौरसिया (577), सेवाराम (667), एवं दिनेश रघुवंशी (75) की महत्वपूर्ण भूमिका रही। बैतूल पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि अगर किसी भी क्षेत्र में आपराधिक गतिविधि या संदिग्ध व्यक्ति के बारे में जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
Leave a comment