पुलिस कर रही घटना की जांच
खेड़ीसावलीगढ़(मनोहर अग्रवाल)। क्षेत्र में चोरी की लगातार हो रही घटनाओं से लोगों में दहशत व्याप्त है । चोरों के हौसले बुलंद है और रात के अलावा दिन में भी छोटी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है।
ताजा मामला बैतूल कोतवाली थाना क्षेत्र के कनारा पीपलढाना गांव का है । गांव की लक्ष्मी बाई पाल के घर आज दिन के 11,30बजे अज्ञात चोर ने पीछे के दरवाजे की चटकनी तोड़ कर भीतर प्रवेश किया और गोदरेज का लाक तोड़कर सोने की चैन दो जोड़ सोने के कर्णफूल चांदी के जेवर वगैरह चोरी कर ले गए।
लक्ष्मी पाल ने बताया कि उन्होंने ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, लेकिन सवाल यह उठता है कि चोर इतने ने बेखौफ हो गए की उन्हें डर तो बिल्कुल नहीं है ।ग्रामीणों
ने चौकी प्रभारी से चोरी की घटना की जांच कर चोरों का पता लगाने की मांग की है ।
चोरी को लेकर लक्ष्मी बाई पाल ने बताया कि चोर उनकी जमा पूंजी चुरा कर ले गए ।लक्ष्मी बाई वह स्कूल में खाना बनाने का कार्य करती है। जब वो काम करने गई थी और घर सूना था । सूने आवास में चोर ने जमा पूजी सहित सोने चांदी के जेवर चुरा
कर ले गया ।
Leave a comment