Farmer ID: घोड़ाडोंगरी। किसानों को डिजिटल पहचान देने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश के किसानों की फार्मर रजिस्ट्री की जा रही है। इसके तहत सरकार हर किसान को डिजिटल आईडी मुहैया कराएगी। आधार की तर्ज पर किसानों का स्मार्ट कार्ड बनाया जा रहा है। इस आईडी से किसान की पहचान की जा सकेगी। भविष्य में पीएम किसान सम्मान निधि, सीएम किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं का लाभ भी उन्हीं किसानों को मिल सकेगा जिन्होंने फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूर्ण कर ली है।
तहसीलदार महिमा मिश्रा ने अपील की है कि वे फार्मर रजिस्ट्री करवा लें जिससे उन्हें सभी योजनाओं का लाभ मिल सके। इसके लिए वे सर्वेयर से या पटवारी से संपर्क कर सकते हैं। फार्मर रजिस्ट्री के लिए आधार कार्ड, समग्र आईडी, जमीन की डिटेल आदि दस्तावेज आवश्यक हैं।
Leave a comment