Friday , 12 September 2025
Home Uncategorized Boycott: पत्थर चोरी के शक में परिवार का किया समाज से बहिष्कार
Uncategorized

Boycott: पत्थर चोरी के शक में परिवार का किया समाज से बहिष्कार

पत्थर चोरी के शक में परिवार का

शादी में आये लोगों पर भी लगाया जुर्माना


Boycott: घोड़ाडोंगरी (नीलेश मालवीय)। शाहपुर क्षेत्र अंतर्गत भैयावाड़ी ग्राम में एक पत्थर चोरी के शक में एक परिवार को समाज की पंचायत ने सामाजिक बहिष्कार का फैसला सुना दिया। फैसले के तहत इस परिवार के घर कोई नहीं आएगा और ये परिवार भी समाज के लोगों के घर नहीं जा सकेंगे। जिसके चलते परिवार के लोग परेशान है। वहीं डर के कारण परिवार वाले इसकी शिकायत भी नहीं कर पा रहे है। इतना ही नहीं परिवार में आयोजित बेटी की शादी में गांव के सिर्फ 4 लोग पहुंचे तो पंचायत ने उन 4 लोगों पर भी जुर्माना लगा दिया। अब परिवार न्याय पाने की रह देख रहा है।


पत्थर चोरी का आरोप


मामला बैतूल जिले के शाहपुर थाने के भयावाड़ी गांव का है। जहाँ मनोहरलाल बडिया पर उसके भाई ने एक फर्सी (पत्थर) चोरी का आरोप लगाया है। जिसके बाद गांव में समाज पंचायत बुलाई गई। इस पंचायत में किसी कारण से मनोहरलाल बडिया शामिल नहीं हो पाए। उन्होंने ने पंचायत में नहीं पहुंच पाने की सूचना भी दे दी थी। लेकिन पंचायत द्वारा एक तरफा फैसला लेते हुए मनोहरलाल बडिया का सामाजिक बहिष्कार कर दिया। साथ ही समाज के लोगों को कहा गया कि न तो कोई मनोहरलाल बडिया के घर जाएगा और न तो कोई अपने घर किसी भी कार्यक्रम में उन्होंने बुलायेगा। जो कोई भी फैसले के खिलाफ जाएगा उस पर भी कार्रवाई की जाएंगी। जिसके कारण गांव के लोगों ने भी परिवार से दूरी बना ली।


पंचायत बैठाकर लिया निर्णय


मनोहरलाल बडिया ने बताया कि छोटे भाई ने मुझ पर पत्थर चोरी का आरोप लगा रहा है। जबकि पत्थर मैंने करीब 15 – 20 साल पहले खरीद कर लाया था। लेकिन भाई 4 लोगों को लेकर आया। मैंने कहा यही फैसला कर लो। लेकिन शाम को पंचायत बुलाई गई। पंचायत नहीं जा पाया जिसकी सूचना भी 4 घंटे पहले ही दे दी थी। इसके बाद भी पंचायत ने उस पर जुर्माना लगाया और समाज का कोई व्यक्ति मेरे घर नहीं आएगा और न मैं किसी के घर जाएगा ये फैसला सुनाया। बेटी की शादी में 4 लोग आएंगे थे। उन पर भी 100-100 रुपए का जुर्माना लगा दिया गया।


बेटी की शादी की तैयारी के दौरान लगाया आरोप


मनोहरलाल बडिया के बेटे ब्रजेश ने बताया कि घर में दीदी की शादी की तैयारी चल रही थी। शादी के पहले पिता जी पर पत्थर चोरी का झूठा आरोप लगा दिया गया। पत्थर हमारा है और घर के सामने ही लगा हुआ है। लेकिन समाज के लोगो ने हमारा सामाजिक बहिष्कार कर दिया। जिसके कारण दीदी की शादी में गांव से कोई नहीं आया। जो 4 लोग आए थे। उन पर भी जुर्माना लगा दिया गया।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Political Review: जिलाध्यक्ष रहते कांग्रेस छोड़ने का मिला इनाम

विस चुनाव के दौरान हुए थे भाजपा में शामिल Political Review: बैतूल।...

Awards: मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड को मिला बेस्ट स्टेट टूरिज्म बोर्ड अवॉर्ड

Awards: भोपाल। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड को इंडिया ट्रैवल अवॉर्ड्स 2025 में बेस्ट...

Compensation: मुआवजे के लिए एसडीएम के पैरों में गिरा किसान

Compensation: भैंसदेही। मध्य प्रदेश के बैतूल जि़ले से एक दिल दहला देने...

Investors: कोलकाता में निवेशकों से मिलेंगे सीएम मोहन यादव, मध्यप्रदेश के औद्योगिक अवसर होंगे केंद्र में

Investors: भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को कोलकाता में उद्योग जगत...