Sunday , 27 July 2025
Home Uncategorized IPL Trophy: मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या: पेड़ काटने के हथियार से दी गई थी वारदात को अंजाम
Uncategorized

IPL Trophy: मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या: पेड़ काटने के हथियार से दी गई थी वारदात को अंजाम

मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या

एसपी का बयान: हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद, जल्द होगा बड़ा खुलासा


IPL Trophy: शिलांग/इंदौर। हनीमून मनाने मेघालय पहुंचे इंदौर के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राजा रघुवंशी की मौत अब हत्या के रूप में सामने आ रही है। पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने मंगलवार को खुलासा किया कि राजा की हत्या किसी पेड़ काटने के भारी औजार से की गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ है। हत्या में प्रयुक्त हथियार को जब्त कर लिया गया है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

🧳 11 दिन बाद खाई में मिला शव, पत्नी अब भी लापता

राजा का शव सोमवार को 11 दिन बाद एक गहरी खाई में मिला। यह स्थान शिलांग के वेइसा डोंग इलाके में है, जहां से उनकी एक्टिवा स्कूटी करीब 20-25 किलोमीटर दूर मावक्मा गांव में मिली थी। पत्नी सोनम रघुवंशी अभी भी लापता है, जिनकी खोज में NDRF और स्थानीय पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है।

🛫 20 मई को रवाना हुए थे हनीमून पर

राजा और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। 20 मई को वे हनीमून के लिए रवाना हुए। दंपती इंदौर से बेंगलुरु होते हुए गुवाहाटी पहुंचे और वहां कामाख्या देवी के दर्शन करने के बाद 23 मई को शिलांग पहुंचे। उसी दिन से दोनों लापता हो गए थे।

🧭 जीपीएस ट्रैकर ने खोले कई सुराग

पुलिस के अनुसार, राजा और सोनम नोंग्रियाट गांव के होटल से निकलने के बाद लापता हुए थे। जीपीएस ट्रैकर से पता चला कि उनकी स्कूटी कुछ देर मावक्मा गांव में रुकी, जबकि शव वेइसा डोंग इलाके में खाई से बरामद हुआ। यह असमानता संदेह पैदा कर रही है।

🧑‍⚖️ परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, CBI जांच की मांग

राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने साफ तौर पर इसे अपहरण और हत्या की साजिश बताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस और सरकार इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। साथ ही कहा कि राजा का पर्स, गहने, बैग और पावर बैंक सब गायब हैं। उन्होंने CBI जांच की मांग करते हुए कहा कि सोनम को ज़िंदा पाने की उम्मीद अभी बाकी है।

🧗 गाइड था साथ, आखिरी बातचीत 1:43 बजे

परिवार के अनुसार, राजा और सोनम के साथ स्थानीय गाइड भी था। राजा ने आखिरी बार अपने भाई से बातचीत में कहा था कि उन्होंने कॉफी पी लेकिन पसंद नहीं आई, इसलिए फेंक दी और अब वे केले खा रहे हैं। यह बातचीत 23 मई को दोपहर 1:43 बजे हुई थी। इसके बाद से संपर्क पूरी तरह टूट गया।

⚰️ शव लाने की प्रक्रिया जारी, इंदौर में होगा अंतिम संस्कार

मंगलवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव को इंदौर लाने की प्रक्रिया शुरू हुई। टिकट की उपलब्धता नहीं होने के कारण मंगलवार को शव नहीं भेजा जा सका। परिजनों को उम्मीद है कि बुधवार या गुरुवार तक शव इंदौर पहुंचेगा, जहां अंतिम संस्कार होगा।

साभार… 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Bjp news:अब नहीं ढूंढना पड़ेगा सांसद-विधायकों को

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के नवाचार से आमजन को मिलेगी राहत बैतूल। आमजनों को...

Respect: तेजस्विनी सम्मान से नवाजी गई उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाएं

प्रदेशाध्यक्ष के हाथों ब्रांड एम्बेसेडर श्रीमती नेहा गर्ग का हुआ सम्मान Respect:...

Responsibility: बबला शुक्ला को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

मध्यप्रदेश में सत्ता और संगठन में मनोनयन का दौर होगा शुरू Responsibility:...

Accident: बाइक पर प्रेम प्रसंग: ट्रेवलर घुसी रैलिंग में

इंदौर फोरलेन पर हुआ हादसा Accident: बैतूल। सोशल मीडिया पर एक वीडियो...