Wednesday , 3 December 2025
Home मध्यप्रदेश exposure:हनीमून बना खौफ की कहानी: पति की हत्यारी निकली पत्नी सोनम
मध्यप्रदेश

exposure:हनीमून बना खौफ की कहानी: पति की हत्यारी निकली पत्नी सोनम

गाजीपुर से गिरफ्तार, शिलांग में हुआ कत्ल”

इंदौर: ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या की गुत्थी सुलझी — पत्नी सोनम निकली साजिश की सूत्रधार

इंदौर के नामी ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या की कहानी अब सामने आती नजर आ रही है। जिस पत्नी के साथ वे सात फेरे लेकर हनीमून मनाने निकले थे, उसी ने उनके खून से हाथ रंगे। ये सनसनीखेज खुलासा तब हुआ जब लापता बताई जा रही सोनम रघुवंशी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक ढाबे पर बदहवास हालत में मिली।

गाजीपुर में मिली सोनम, पुलिस ने वन स्टॉप सेंटर भेजा

गाजीपुर के नंदगंज थाना पुलिस ने सोनम को स्थानीय लोगों की सूचना पर एक ढाबे से बरामद किया। पुलिस ने तुरंत उसे वन स्टॉप सेंटर भेजा और इंदौर पुलिस को सूचित किया। इससे पहले सोनम को मेघालय में लापता माना जा रहा था और परिवार उसकी तलाश में शिलांग तक जा पहुंचा था।

मेघालय के सीएम का बड़ा खुलासा

इस मामले ने तब नया मोड़ लिया जब मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर इस हत्याकांड को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया। उन्होंने पुष्टि की कि राजा रघुवंशी की हत्या में उनकी पत्नी सोनम भी शामिल थी और उसने आत्मसमर्पण कर लिया है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश के तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक और आरोपी अभी फरार है।

11 मई को हुई थी शादी, 20 मई को गए थे हनीमून

राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी। शादी के कुछ ही दिनों बाद, 20 मई को दोनों हनीमून के लिए रवाना हुए। गुवाहाटी पहुंचकर उन्होंने कामाख्या देवी के दर्शन किए और फिर शिलांग जाने का निर्णय लिया। 23 मई को शिलांग पहुंचने के बाद से ही दोनों का अपने परिवार से संपर्क टूट गया। 24 मई को उनके फोन भी बंद हो गए।

परिजनों ने लगाए थे लापरवाही के आरोप, सीबीआई जांच की थी मांग

जब परिवार को कोई जानकारी नहीं मिली, तो सोनम के भाई गोविंद और राजा के भाई विपिन शिलांग पहुंचे। उन्होंने पुलिस के साथ मिलकर तलाश शुरू की। इसी दौरान परिजनों ने मेघालय पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को सीबीआई जांच के लिए पत्र लिखा। मुख्यमंत्री यादव ने गृह मंत्री अमित शाह को भी पत्र भेजा था, लेकिन सीबीआई जांच शुरू होने से पहले ही सोनम की बरामदगी हो गई।

अब सोनम से पूछताछ जारी, कई राज खुलने की उम्मीद

फिलहाल पुलिस सोनम से लगातार पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि वह हत्याकांड की असली वजह और पूरी साजिश का पर्दाफाश कर सकती है। अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि ऐसा क्या हुआ, जिससे एक हनीमून खौफनाक कत्लकांड में तब्दील हो गया?

(साभार)

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

बैतूल बाजार नगर परिषद की महिला और पुरुष कर्मचारी के शव कुएं में मिले

कल रात से थे दोनों लापता,परिजनों ने पुलिस में की थी शिकायत...

Betul news:स्कूल के पीछे पेड़ पर छात्र का शव लटका मिला

क्षेत्र में मचा हड़कंप चोपना। क्षेत्र के शक्तिगढ़ हाई स्कूल के पीछे...

Betul news:करंट लगने से लाइनमैन बिजली पोल से सड़क पर गिरा

सराफा मार्केट में हुआ हादसा आमला। नगर में देर शाम बस्ती क्षेत्र...

Betul news:शंकर नगर के प्राचीन श्री माता मंदिर में हुआ कन्या पूजन

हैदराबाद से पहुंचे दिव्य ज्योति नमन गर्ग ने किया विशेष श्रृंगार उपहार...