Wednesday , 3 December 2025
Home Uncategorized Respect: मध्यप्रदेश में देहदान करने वालों को मिलेगा राजकीय सम्मान, परिजनों का होगा सार्वजनिक सम्मान
Uncategorized

Respect: मध्यप्रदेश में देहदान करने वालों को मिलेगा राजकीय सम्मान, परिजनों का होगा सार्वजनिक सम्मान

मध्यप्रदेश में देहदान करने वालों को मिलेगा

Respect: भोपाल। देहदान और अंगदान को लेकर देश में जागरूकता भले ही सीमित हो, लेकिन मध्यप्रदेश सरकार अब इसे जन आंदोलन का रूप देने की दिशा में बड़ा कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की घोषणा के अनुसार, अब राज्य में देहदान अथवा अंगदान (हृदय, लीवर, किडनी) करने वाले नागरिकों को गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी जाएगी। इसके साथ ही उनके परिजनों को भी 15 अगस्त और 26 जनवरी जैसे राष्ट्रीय पर्वों पर सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया जाएगा। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने विधिवत आदेश जारी कर दिए हैं, जिससे यह निर्णय अब औपचारिक रूप से लागू हो गया है। सरकार का उद्देश्य इस फैसले के जरिए समाज में अंगदान और देहदान को लेकर सकारात्मक सोच विकसित करना है।

परिजनों को मिलेगा प्रशस्ति पत्र

जारी आदेश के अनुसार, देहदान करने वाले व्यक्ति के परिजनों को जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान जिले के प्रभारी मंत्री या कलेक्टर द्वारा प्रदान किया जाएगा।

48 घंटे में करना होगा पार्थिव शरीर का अस्पताल में हस्तांतरण

देहदान के इच्छुक व्यक्ति राज्य के किसी भी मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। मृत्यु के बाद अधिकतम 48 घंटे के भीतर परिजनों को पार्थिव शरीर संबंधित अस्पताल में जमा करना अनिवार्य होगा।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कही ‘अमरता’ की बात

इस फैसले की पुष्टि करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर लिखा:
“मृत्यु के बाद जीवन का उपहार देना — यह केवल दान नहीं, अमरता है। मध्यप्रदेश सरकार का संकल्प है कि देहदान अथवा अंगदान करने वाले महान लोगों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा और उनके परिजनों को सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया जाएगा।”

जागरूकता की दिशा में एक अहम पहल

देश में अंगदान और देहदान को लेकर जागरूकता अभी भी सीमित है। विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार की यह पहल समाज में संकोच और भ्रांतियों को दूर कर सकती है, और आने वाले वर्षों में अंगदाताओं की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।

साभार…

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Commotion: मध्य प्रदेश विधानसभा में हड़कंप: कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना सत्र के दौरान बेहोश

कुछ देर के लिए कार्यवाही स्थगित Commotion:भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन...

Digital Arrest: दिल्ली अटैक के आतंकवादियो को फंडिंग के नाम पर किया डिजिटल अरेस्ट

डब्ल्यूसीएल के रिटायर्ड कर्मचारी को तीन दिन रखा होटल में रखा कैद...

Agitation: मध्य प्रदेश समेत देशभर में AILRSA का शांतिपूर्ण आंदोलन शुरू

लंबे ड्यूटी आवर्स, मानसिक दबाव और वेतनमान को लेकर नाराज़गी Agitation: बैतूल/नई...

Dead body: सेंट्रल स्कूल के पास मिला युवक का शव

गोधनी निवासी चंद्रशेखर दांते की मौत के कारण स्पष्ट नहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट...