एसपी ने दिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम के निर्देश
Instruction: बैतूल। पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल एन. झारिया द्वारा बैतूल जिले में हो रही लगातार भारी बारिश को दृष्टिगत रखते हुए समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले पुल-पुलियों, रपटों व जलभराव वाले क्षेत्रों की सतत निगरानी करें, नाकाबंदी के साथ सुरक्षा व्यवस्था के समुचित इंतजाम सुनिश्चित करें और बाढ़ प्रभावित इलाकों में पुलिस बल की तैनाती कर आमजन के जीवन की रक्षा सुनिश्चित करें। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के जिम्मेदार नागरिकों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए किसी भी प्रकार की जनहानि या दुर्घटना को रोके जाने हेतु सतर्कता बरती जाए।
रपटा पार कर रही थी बस
इन्हीं निर्देशों के अनुपालन में थाना चोपना प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश सातनकर को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बर्री एवं बादलपुर के बीच एक रपटे पर तेज बहाव के बावजूद एक स्कूल बस (बालाजी इंटरनेशनल स्कूल की) पार करने की कोशिश कर रही है, जिसमें कई स्कूली छात्र-छात्राएं सवार थे। तत्परता दिखाते हुए थाना प्रभारी एवं पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचे और स्कूल बस को सुरक्षित स्थान थाना चोपना लेकर आए। बच्चों को तत्काल स्वल्पाहार (नाश्ता) कराया गया और पुल पर जलस्तर कम होने के बाद ही उन्हें सुरक्षित रूप से रवाना किया गया।
परिजनों ने की पुलिस की प्रशंसा
पुलिस द्वारा समय पर की गई इस त्वरित व मानवीय कार्रवाई की स्थानीय नागरिकों व परिजनों द्वारा प्रशंसा की गई। पुलिस ने मौके पर मौजूद परिजनों को भी समझाइश दी कि तेज बहाव के दौरान किसी भी स्थिति में पुल या रपटा पार करना खतरनाक हो सकता है।
अपनी सुरक्षा, अपने हाथ
वर्तमान में जिले में हो रही अत्यधिक वर्षा को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन. झरिया द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि तेज बहाव वाले नालों, नदियों, रपटों व पुल-पुलियों को पार न करें। अपने एवं बच्चों के जीवन को खतरे में डालने से बचें। कोई भी गैर जिम्मेदाराना या लापरवाहीपूर्ण कार्य न करें। संकट की स्थिति में तुरंत नजदीकी पुलिस थाना/डायल 112 पर संपर्क करें। पुलिस प्रशासन द्वारा जारी सावधानी संबंधी निर्देशों का पालन करें। आपकी सतर्कता और सहयोग ही सभी की सुरक्षा की गारंटी है।
Leave a comment