गुरु पूर्णिमा पर अधिवक्तागण पहुंचे उनके निवास पर
Blessings: बैतूल। गुरु पूर्णिमा पर्व पर जिले के वरिष्ठतम अधिवक्ता श्री राधाकृष्ण गर्ग से अधिवक्तागणों ने उनके निवास पर आशीर्वाद लिया। जिला अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अशोक वर्मा, सचिव बलदेव महाजन, सहसचिव गौरव मगरदे, कोषाध्यक्ष सौरभ परिहार ने गर्ग निवास पर पहुंचकर बड़े गर्ग साहब का शाल श्रीफल से सम्मान कर उनका आशीर्वाद लिया।

इसके अलावा अन्य अधिवक्तागण भी दिन भर उनके निवास पर पहुंचकर उनसे आशीर्वाद लेते रहे। गौरतलब है कि जिले के सबसे वरिष्ठतम अधिवक्ता श्री गर्ग के सानिध्य में वकालत कर उनसे अनुभव लिए इसलिए गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अपने गुरू के प्रति आस्था और कृतज्ञता व्यक्त की।

Leave a comment