समर्थन मूल्य खरीदी में पाई गई बड़ी अनियमितता
Commotion: बैतूल। जिले में समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी की जा रही है। इस मामले में गंभीर अनियमितता सामने आई है। औचक निरीक्षण के दौरान खरीदी गई मूंग अमानक पाई गई जिसके बाद संबंधितों के खिलाफ जांच शुरूकी गई है और जांच के बाद दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही किए जाने की बात अधिकारी कर रहे हैं।
गायत्री वेयर हाऊस का सामने आया मामला

विगत दिवस सरकारी मूंग खरीदी में बड़ा घोटाला रानीपुर के गायत्री वेयरहाउस में सामने आया है। जिला विपणन अधिकारीराधेश्याम निगम के द्वारा मौके पर की गई अचानक छापामार जांच में 2200 से ज्यादा बोरी अमानक मूंग बरामद हुई, जिसमें मिट्टी, कंकड़, टूटे और सड़े हुए दाने भरे पड़े थे। जांच टीम ने मौके पर बोरियों के नमूनो की जांच की। हाथ में आई मूंग की हालत इतनी खराब थी कि गुणवत्ता मानकों पर यह एकदम फेल निकली।
वेयर हाऊस संचालक को दी चेतावनी
सूत्रों के अनुसार, यह मूंग किसानों के नाम पर सरकारी खरीदी में दर्ज कर ली गई थी, लेकिन हकीकत में यह मानक के करीब भी नहीं थी। मौके पर मौजूद डीएमओ ने तुरंत सैंपल लेकर अपग्रेडेशन के आदेश दिए और खरीदी केंद्र प्रभारी व वेयरहाउस संचालक को कठोर चेतावनी दी। डीएमओ राधेश्याम निगम ने कहा कि अमानक मूंग किसी भी हालत में सरकारी खरीदी में बर्दाश्त नहीं होगा। ग्रामीणों ने भी इस मामले में उच्च स्तरीय जांच और दोषियों को सख्त सजा की मांग की है। मामला अब बड़े स्तर पर सुर्खियां बटोर रहा है और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।
इनका कहना…
अभी मेरे पास जांच प्रतिवेदन नहीं आया है। जांच प्रतिवेदन आने के बाद अगर कोई इस मामले में दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
आनंद बडोनिया, उपसंचालक, कृषि विभाग, बैतूल
Leave a comment