Power supply off: सारनी। ग्राम पंचायत सलैया के बाड मोहल्ला में 72 घंटे से 60 घरों में बिजली आपूर्ति बंद है। बिजली विभाग के छोटे बड़े अधिकारियों का कलेजा भी नहीं पसीजा बताया जाता है कि सोमवार को सुबह 6 बजे के लगभग 25 किलो वाट का एक ट्रांसफॉर्म जल गया है। जबकि एक ट्रांसफॉर्म पहले से ही जला हुआ है ऐसी स्थिति में इस बाड मोहल्ला के आसपास रहने वाले 60 परिवार पिछले 72 घंटे से अंधेरे में है। बिजली विभाग के छोटे- बड़े कर्मचारियों को इस घटना की जानकारी होने के बाद भी इन परिवारों को वैकल्पिक बिजली की व्यवस्था नहीं की गई है। अभी स्थिति यह निर्मित हो गई है कि इस 60 घर के लोगों को पेयजल के लिए दूसरे मोहल्ले के लोगों पर निर्भर कर रहना पड़ रहा है। बिजली विभाग के छोटे कर्मचारी उच्च अधिकारियों को गलत फीडबैक दे रहे हैं। जबकि छोटे कर्मचारी ही अस्थाई अवैध कनेक्शन इस ट्रांसफॉर्म से किसानों को दे रहे हैं जिसकी वजह से किसान थ्री फेस की मोटर इस 25 किलोवाट के ट्रांसफॉर्म से संचालित कर रहे थे जिसकी वजह से यह ट्रांसफॉर्म का जलना बताया जा रहा है। दुखद पहलू तो यह है कि बिजली विभाग के कर्मचारियों की शिकायत 181 और आमला विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे को करने के बाद भी बिजली की व्यवस्था में किसी भी तरह का सुधार होता दिखाई नहीं दे रहा है।
92 हजार रुपए का बिल बाकी
ग्राम पंचायत सलैया के बाड मोहल्ले में यह जिस स्थान पर ट्रांसफॉर्म लगाया गया है उसे स्थान के आसपास रहने वाले उपभोक्ताओं पर 92 हजार रुपए का बिल बाकी है जिन उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग का बिल नहीं दिया है। उन उपभोक्ताओं के बिजली के घरों का कनेक्शन बिजली विभाग के माध्यम से काटा जाना चाहिए लेकिन पूरे 60 घरों की बिजली गुल करना न्याय संगत नहीं है जो मानव अधिकार आयोग का खुला उल्लंघन बताया जाता है। सूत्रों का कहना है कि कई तो ऐसे उपभोक्ता है जो दूसरे मोहल्ले से बिजली लाकर अपने घरों को रोशन कर रहे हैं। जबकि ज्यादातर उपभोक्ता बिजली के ट्रांसफॉर्म का लगने का इंतजार कर रहे हैं ऐसे में 60 घर के लोग 72 घंटे से अंधेरे में रह रहे हैं। उनको पेयजल भी उपलब्ध नहीं हो रहा है अब देखना है की बाड मोहल्ला सलैया में बिजली विभाग के कर्मचारी कितने दिनों में ट्रांसफॉर्म लगते हैं या फिर बाड मोहल्ला के लोगों को ट्रांसफॉर्म लगवाने के लिए सडक़ों पर निकलना पड़ेगा।
Leave a comment