Big fire: राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में शनिवार शाम एक कियोस्क सेंटर में लगी भीषण आग ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। जीरापुर थाना क्षेत्र के गागोरनी गांव में हुए इस हादसे में आग लगने के बाद सेंटर में रखे गैस सिलेंडर एक-एक कर ब्लास्ट होने लगे। धमाकों की आवाज और 100 मीटर तक उठती लपटों ने गांव को हिलाकर रख दिया।
आग और धमाकों से मचा हड़कंप
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गागोरनी गांव में प्रेम सिंह लववंशी द्वारा संचालित कियोस्क सेंटर में अज्ञात कारणों से एक गैस सिलेंडर में आग लग गई। कुछ ही पलों में आग ने पूरे सेंटर को अपनी चपेट में ले लिया और वहां रखे अन्य गैस सिलेंडर भी धमाकों के साथ फटने लगे। ग्रामीणों का कहना है कि करीब पांच बार बम जैसे धमाके सुनाई दिए।
लोगों में दहशत, कोई जनहानि नहीं
तेज धमाकों और ऊंची लपटों को देखकर लोग घरों से बाहर निकल आए और सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे। पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन कियोस्क सेंटर और आसपास का सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। आसमान में काला धुआं और आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं।
प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और खिलचीपुर तहसीलदार विनीत गोयल मौके पर पहुंचे। जीरापुर थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और मौके से गैस सिलेंडर बरामद किए गए हैं। सेंटर संचालक फिलहाल फरार है।
गांव के सरपंच महेश ने बताया कि उन्हें कियोस्क सेंटर की जानकारी थी, लेकिन वहां गैस गोदाम होने की जानकारी नहीं थी।
साभार..
Leave a comment