Anti-drones: तरनतारन। पंजाब में ड्रग्स और हथियारों की तस्करी रोकने के लिए आप सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए शनिवार को 3 अत्याधुनिक एंटी-ड्रोन सिस्टम पंजाब पुलिस को सौंप दिए। इनका उद्घाटन आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तरनतारन में किया। पंजाब देश का पहला राज्य बन गया है, जिसके पास खुद का एंटी-ड्रोन सिस्टम है।
केजरीवाल का तंज – “नशे के खिलाफ युद्ध छेड़ा”
संबोधन में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ समय पहले तक पंजाब में नशा सबसे बड़ी समस्या थी और पिछली सरकारों ने तस्करों से मिलीभगत कर इसे घर-घर पहुंचाया। “हमारी सरकार ने नशे के खिलाफ युद्ध छेड़ा है, चाहे मंत्री हो, अफसर हो या तस्कर—किसी को नहीं बख्शा। सबको पकड़कर जेल में डाला जा रहा है।”
उन्होंने बताया कि नशा तस्करों द्वारा कमाए काले धन से बने आलीशान मकान तोड़े जा रहे हैं और जब्त की गई संपत्ति को बच्चों की शिक्षा व लोगों के इलाज पर खर्च किया जा रहा है।
ड्रोन से आता है नशा, अब होगी रोकथाम
सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में बिकने वाला नशा पाकिस्तान से आता है, जो ड्रोन के जरिए सीमा पार गिराया जाता है। इस तस्करी को रोकने के लिए अब एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात किए गए हैं।
“अगर कोई ड्रोन पाकिस्तान से आएगा, तो उसे तुरंत गिरा दिया जाएगा, ताकि नशा पंजाब में प्रवेश ही न कर सके,” उन्होंने कहा।
कुल 9 सिस्टम होंगे तैनात
फिलहाल 3 सिस्टम लॉन्च किए गए हैं, जबकि 6 और जल्द आ जाएंगे। जरूरत पड़ने पर और भी सिस्टम खरीदे जाएंगे। पंजाब पुलिस का दावा है कि इन सिस्टम्स के जरिए सीमा पार से ड्रोन के जरिए हो रही नशा और हथियारों की तस्करी पर पूरी तरह रोक लगाई जा सकेगी।
साभार..
Leave a comment