मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
मुलताई (अक्षय सोनी) मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख के ऊपर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की विवादित टिप्पणी को लेकर कुनबी समाज में खासी नाराजगी देखी जा रही है ।आज कुनबी समाज ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम मुलताई को ज्ञापन सोपा है। ज्ञापन में मांग की है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सार्वजनिक रूप से माफी मांगे।

पिछले दिनों प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा दिए गए बयान में कहा गया कि विधायक मक्कार है, ढंग से काम नहीं कर पा रहे हैं”। इस टिप्पणी को लेकर पूरे कुनबी समाज में आक्रोश फैल गया है। समाज ने इसे अशोभनीय और अमर्यादित बताते हुए कड़ी आपत्ति जताई है।

कुनबी समाज का कहना है कि विधायक चंद्रशेखर देशमुख को क्षेत्र में विकास का पर्याय माना जाता है। उनके पिछले कार्यकाल में 26 सिंचाई परियोजनाओं का निर्माण हुआ, जिसने क्षेत्र को ऐतिहासिक पहचान दी। वर्तमान कार्यकाल में भी उन्होंने 16 नई सिंचाई योजनाओं की आधारशिला रखी है। यही कारण है कि स्थानीय जनता उन्हें भविष्य की उम्मीदों से जोड़कर देखती है।
समाज का कहना है कि श्री देशमुख के प्रयासों से क्षेत्र में किसानों और आम नागरिकों का जीवन स्तर बेहतर हुआ है। उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों को देखते हुए लोग उन्हें “सादगी की मूर्ति” मानते हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा की गई इस टिप्पणी से समाज में गहरी नाराज़गी है। कुनबी समाज ने कहा कि जीतू पटवारी को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। समाज का यह भी कहना है कि किसी भी समुदाय के प्रतिनिधि और निर्वाचित जनप्रतिनिधि का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समाज ने साफ किया है कि यदि माफी नहीं मांगी गई तो इसे लेकर आंदोलनात्मक कदम उठाए जा सकते हैं।
Leave a comment