कलेक्टर के पैदल निरीक्षण का असर
Inspection: बैतूल। शहर के सौंदर्यीकरण और विकास को लेकर चल रहे निर्माण कार्य में पोल शिफ्टिंग और अतिक्रमण से बाधा आ रही थी जिसके चलते निर्माण कार्य तेज गति से नहीं हो पा रहा था। अधूरी सडक़ होने के कारण व्यवस्तम व्यवसायिक क्षेत्र कोठीबाजार में यातायात व्यवस्था काफी प्रभावित हो रही थी। थाना चौक से लल्ली चौक तक निर्माणाधीन व्हाइट टॉपिंग सडक़ पर खासतौर पर लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को लेकर जब कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को जानकारी मिली तो उन्होंने इसको गंभीरता से लेते हुए कल शाम को कोठीबाजार में पैदल निरीक्षण किया। जिसका आज असर देखने को मिला है।
थाना चौक तक किया निरीक्षण
श्री सूर्यवंशी के निरीक्षण के दौरान बिजली कंपनी के दक्षिण संभाग के उपमहाप्रबंधक बीएस बघेल, नगर पालिका सीएमओ सतीष मटसेनिया, पीडब्ल्यूडी के बैतूल एसडीओ डीएस परमार, यातायात प्रभारी गजेंद्र केन के अलावा सडक़ निर्माण ठेकेदार और नगर पालिका की तकनीकी शाखा के अधिकारी मौजूद थे। श्री सूर्यवंशी ने लल्ली चौक से थाना चौक तक निरीक्षण किया तो पाया कि लोगों के चार पहिया वाहन सडक़ पर ही खड़े हैं। इसको लेकर यातायात पुलिस ने तत्काल चालानी कार्यवाही की। वहीं सडक़ निर्माण ठेकेदार ने कार्य में गति नहीं आने का कारण पोल शिफ्टिंग नहीं होने को बताया। श्री सूर्यवंशी ने बिजली कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह कार्य तत्काल कराया जाए।
पोल शिफ्टिंग शुरू

कलेक्टर के पैदल निरीक्षण के बाद असर देखने को मिल रहा है। नगर पालिका ने पोल शिफ्टिंग के लिए संबंधित बिजली ठेकेदार को निर्देश दिए थे। आज पोल शिफ्टिंग का कार्य तेज गति से देखने को मिला। पोल शिफ्टिंग होने के बाद व्हाइट टॉपिंग सडक़ का रूका हुआ कार्य भी शुरू हो जाएगा। और आने वाले समय में लोगों को आ रही दिक्कत से छुटकारा मिल जाएगा।
कांग्रेस कार्यालय का हटा अतिक्रमण
लल्ली चौक से शिवाजी चौक तक व्हाइट टॉपिंग सडक़ का निर्माण कार्य चल रहा है। लल्ली चौक पर कांग्रेस की जमीन पर स्थित दुकानें और कार्यालय का अतिक्रमण भी यातायात प्रभावित कर रहा था जिसको लेकर नगर पालिका की टीम ने आज कांग्रेस कार्यालय के सामने के अतिक्रमण को तोड़ दिया है। वहीं जो दुकानें अतिक्रमण में आ रही थी उनको पीछे करने के निर्देश दिए हैं। दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें भी पीछे कर ली है जिससे लल्ली चौक से शिवाजी चौक तक जाने वाले पर लगने वाले जाम से निजात मिल जाएगी।
Leave a comment