नड्डा, यादव और खण्डेलवाल की उपस्थिति में हुआ एमओयू
Agreement: जबलपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल की मौजूदगी में बैतूल में बनने वाले पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज निर्माण का एमओयू साइन हुआ है। जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस सांस्कृति सूचना केंद्र में आयोजित इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया जिसे जिला चिकित्सालय में भी देखा गया। इस मौके पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल मौजूद थे।

कार्यक्रम में श्योपुर और सिंगरौली में नवीन शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों का लोकार्पण होगा। धार, बैतूल, पन्ना और कटनी जिलों में पीपीपी मॉडल पर चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना के लिए अनुबंधों पर हस्ताक्षर हुए। वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8 लाख वय वंदना कार्ड वितरण होगा। मातृ-शिशु सुरक्षा को सुदृढ़ करने वाली योजनाएं और डिजिटल नवाचार के रूप में स्मार्ट चैटबॉट का शुभारंभ और आशा कार्यकर्ताओं से संवाद किया जाएगा। जेपी नड्डा भाजपा के संभागीय कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर बैठक लेंगे। वहीं, शाम को गौरीघाट में महाआरती में भी शामिल होंगे।
साभार…
Leave a comment