Thursday , 1 January 2026
Home बैतूल आस पास Breaking news:बच्चों को पागल कुत्ते का जूठा पानी पिलाने के मामले में बड़ी कार्यवाही
बैतूल आस पासमध्यप्रदेश

Breaking news:बच्चों को पागल कुत्ते का जूठा पानी पिलाने के मामले में बड़ी कार्यवाही

बीसीघाट आंगनवाड़ी की सहायिका को हटाया गया

आमला(पंकज अग्रवाल)। महिला एवं बाल विकास अधिकारी निर्मलसिंह ठाकुर ने बीसीघाट की आंगनवाड़ी सहायिका श्रीमति कृष्णी पति कैलाश यादव को पद से पृथक कर दिया है।

उनके विरूद्ध ग्राम पंचायत कोठिया के सरपंच एवं ग्रामवासियों के द्वारा शिकायत की थी। जिसमें बताया था कि 02 अगस्त को आंगनवाडी सहायिका द्वारा पागल कुत्ता का जूठा पानी आंगनवाडी केंन्द्र में उपस्थित बच्चों को पिलाया गया, एवं आंगनवाडी केंन्द्र में भी सहायिका कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरती जाती है।

जिसके कारण बच्चों के माता पिता अपने बच्चों को जब तक आंगनवाडी केंन्द्र नहीं भेजेगें तब तक कि आंगनवाडी सहायिका को हटा नहीं दिया जाए। शिकायत के आधार पर पर्यवेक्षक श्रीमति पुष्पा खातरकर द्वारा की गई जांच में आंगनवाड़ी सहायिका का कर्तव्य के प्रति लापरवाही के विरूद्ध नोटिस जारी किया गया था।

जिसका जवाब सहायिका द्वारा दिया गया था, जवाब की पुष्टि हेतु शिकायतकर्ताओं को दो सेक्टर पर्यवेक्षक के साथ आंगनवाडी केंन्द्र बिसीघाट में उपस्थित होकर, शिकयतकर्ता ग्रामवासीयों एवं आंगनवाडी सहायिका से शिकायत संबंधी चर्चा कर शिकायत की सत्यता की पुष्टि की गई है। शिकायत के संबंध, में उपस्थित ग्रामवासियों के कथन लेकर लेखबद्ध किए गए, आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमत्ति अनीता काजले के भी कथन लिए गए थे, उक्त सभी कथनानुसार आंगनवाडी सहायिका श्रीमति कृष्णी यादव की निरन्तर कर्तव्य के प्रति लापरवाही परिलक्षित हुई।

इसके अतिरिक्त सेक्टर पर्यवेक्षक द्वारा दिनाँक 24/08/2025 को आंगनवाड़ी सहायिका श्रीमति कृष्णी यादव के विरूद्ध कर्तव्य के प्रति लापरवाही के कारण कार्यवाही करने हेतू प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया एवं दिनाँक 28/08/2025 को ग्राम पंचायत कोठिया के द्वारा भी उक्त आंगनवाडी सहायिका के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु उक्त कार्यालय को प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया।

अनुविभागीय अधिकारी (रा.) आमला के समक्ष उक्त आंगनवाडी सहायिका श्रीमति कृष्णी यादव को सेवा से पृथक करने हेतु नस्ती प्रस्तुत कर अनुमोदन प्राप्त किया गया।मध्यप्रदेश शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशों के तहत आंगनवाडी सहायिका श्रीमति कृष्णी यादव पति श्री कैलाश यादव को तत्काल सेवा से पृथक किया जाता है।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Crime news:बडोरा में ढाबे के सामने दोस्तों के विवाद में चले चाकू

दो घायल, एक युवक की हालत गंभीर, भोपाल किया रेफर बैतूल। बडोरा...

Betul news:पैथालॉजिस्ट 5 से 6 हजार रु. में लैब को दे रहे सिग्रेचर

बिना पैथालॉजिस्ट के भगवान भरोसे चल रही हैं जिले में कई लैब...

बैतूल बाजार नगर परिषद की महिला और पुरुष कर्मचारी के शव कुएं में मिले

कल रात से थे दोनों लापता,परिजनों ने पुलिस में की थी शिकायत...

Betul news:स्कूल के पीछे पेड़ पर छात्र का शव लटका मिला

क्षेत्र में मचा हड़कंप चोपना। क्षेत्र के शक्तिगढ़ हाई स्कूल के पीछे...