बैतूल।स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के दौरान चिचोली के शासकीय उत्कृष्ट बालक विद्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विद्यालय के विद्यार्थी अपने सिर पर तसला रखकर कचरा गाड़ी में कचरा डालते नज़र आ रहे हैं। इस दृश्य को लेकर घोड़ाडोंगरी विधानसभा के कांग्रेस के पूर्व विधायक ब्रह्मा भलावी ने कड़ी आपत्ति जताई है।
ब्रह्मा भलावी ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि मासूम बच्चों से मजदूरी जैसे कार्य करवाना शिक्षा के अधिकार का उल्लंघन है और यह शिक्षा व्यवस्था पर गहरी चोट है। उन्होंने कहा कि बच्चों को किताबें पकड़नी चाहिए, न कि फावड़ा और गोटे उठाने का काम करवाया जाए। साथ ही, उन्होंने दोषी प्राचार्य और जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
क्या है मामला
शनिवार को चिचोली नगर के शासकीय उत्कृष्ट बालक विद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत स्कूल परिसर की सफाई की गई। इस दौरान शिक्षक और प्राचार्य की मौजूदगी में बच्चों ने स्कूल प्रांगण में पड़े वेस्ट मटेरियल को तसलों में भरकर कचरा गाड़ी में डाला।
प्राचार्य का पक्ष
विद्यालय के प्राचार्य रमेश किनकर ने बताया कि स्वच्छता बनाए रखने को लेकर जो निर्देश प्राप्त हुए हैं, उसी के तहत विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि यह गतिविधि स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का हिस्सा थी।
पूर्व विधायक द्वारा उठाए गए सवालों के बाद अब यह मामला चर्चा में है, और अभिभावकों समेत स्थानीय लोग भी इस पर अपनी राय ज़ाहिर कर रहे हैं।
Leave a comment