Monsoon: भोपाल। मध्य प्रदेश में जहां कुछ जिलों में हल्की बारिश का दौर जारी है, वहीं मानसून की विदाई भी शुरू हो गई है। बुधवार को नीमच, भिंड, मुरैना और श्योपुर जिलों से मानसून लौट गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 2 से 3 दिन में प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों से मानसून विदा हो सकता है। गुरुवार को कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि ज्यादातर क्षेत्रों में धूप खिली रहेगी।
कुछ जगह तेज बारिश के आसार
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले एक-दो दिनों में प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है। बुधवार को सीधी जिले में 36 मिमी यानी डेढ़ इंच पानी गिरा। भोपाल के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हुई, वहीं बैतूल, नर्मदापुरम, रीवा, उमरिया और बालाघाट में भी बारिश दर्ज की गई।
कहां से होगी अगली विदाई
मौसम विभाग का कहना है कि अब उज्जैन और ग्वालियर संभाग से मानसून विदाई लेगा। इसके बाद इंदौर, भोपाल, सागर, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल और जबलपुर संभाग के जिलों से भी धीरे-धीरे मानसून लौट जाएगा।
औसत से ज्यादा हुई बारिश
इस बार मानसून ने प्रदेश में सामान्य से अधिक बारिश दी है। प्रदेश में अब तक औसतन 44 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य 36.8 इंच होती है। यानी इस साल 7.2 इंच पानी ज्यादा गिरा है। कुल मिलाकर प्रदेश में 118% बारिश दर्ज की गई।
जिन जिलों से मानसून विदा हो चुका है, वहां औसत से कहीं ज्यादा पानी बरसा—श्योपुर में सामान्य 26.2 इंच के मुकाबले 56.6 इंच (115% अधिक), भिंड में 32.4 इंच, मुरैना में 37 इंच और नीमच में 42.9 इंच बारिश दर्ज की गई।
साभार…
Leave a comment