Major accident: छिंदवाड़ा। रविवार और सोमवार की दरमियानी रात शहर के व्यस्त इतवारी बाजार में स्थित एंजेल आर्ट दुकान में अचानक आग लग गई। आग दुकान के टॉप फ्लोर पर लगी थी, जहां कपड़ों के खड्डे और रिजेक्ट माल रखा हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और नगर निगम की फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और महज 20 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया।
तेजी से कार्रवाई
कोतवाली निरीक्षक आशीष कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड 10 मिनट के भीतर मौके पर पहुंच गई। कुल तीन फायर ब्रिगेड और एक पानी टैंकर बुलाए गए थे, लेकिन शुरुआती दो फायर ब्रिगेड की मदद से ही आग बुझा ली गई। इसके बाद दूसरे फ्लोर पर रखे कपड़ों की बिंडलो को हटाकर सुरक्षा सुनिश्चित की गई।
बड़ा नुकसान टला
दुकान के पास आधा दर्जन अन्य दुकानें भी थीं। ऐसे में अगर आग विकराल रूप ले लेती तो बड़ा नुकसान हो सकता था। पुलिस और फायर ब्रिगेड की तत्परता से हालात काबू में रहे। फिलहाल नुकसान का आकलन नहीं हो पाया है।
पुलिस पहले से अलर्ट पर थी
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच और देर रात गरबा कार्यक्रमों के चलते पुलिस प्रशासन पहले ही अलर्ट पर था। कई जगह गश्त की जा रही थी। इसी दौरान घटना की सूचना मिलते ही तुरंत टीमें पहुंच गईं। देर रात कुछ दुकानें खुली मिलीं, जिन्हें पुलिस ने समझाइश देकर बंद कराया।
वरिष्ठ अधिकारी मौके पर
आग लगने की खबर पर एसपी अजय पांडे मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से जानकारी ली। इस दौरान सीएसपी अजय राणा, यातायात निरीक्षक राकेश तिवारी, कोतवाली निरीक्षक आशीष कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
साभार…
Leave a comment