Mind matter: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मन की बात कार्यक्रम में नवरात्रि, गांधी जयंती, छठ पूजा और महान हस्तियों पर अपनी विचार साझा किए।
नवरात्रि और नारी-शक्ति
पीएम मोदी ने कहा कि नवरात्रि का पर्व शक्ति की उपासना और नारी-शक्ति के उत्सव का समय है। उन्होंने देश की बेटियों की उपलब्धियों को सराहा और कहा कि आज वे व्यापार, खेल, शिक्षा और विज्ञान सहित हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं।
गांधी जयंती और खादी
मोदी ने 2 अक्टूबर के अवसर पर लोगों से खादी के उपयोग और स्वदेशी को अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के बाद खादी की रौनक कम हो गई थी, लेकिन पिछले 11 साल में खादी का आकर्षण बढ़ा है।
छठ पूजा को वैश्विक पहचान
प्रधानमंत्री ने छठ पूजा को एक वैश्विक पर्व बताते हुए कहा कि सरकार इसे यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल कराने के प्रयास कर रही है। उनका कहना था कि इससे दुनिया भर में लोग इसके भव्य और दिव्य अनुभव को जान सकेंगे।
लता मंगेशकर और भगत सिंह को श्रद्धांजलि
पीएम मोदी ने गायिका लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी और उनके देशभक्ति गीतों और भारतीय संस्कृति में योगदान को याद किया। उन्होंने अमर शहीद भगत सिंह को भी आदरपूर्वक याद किया और कहा कि उनका जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा और निर्भीकता का प्रतीक है।
साभार…
Leave a comment