Thursday , 20 November 2025
Home Uncategorized Betul News: बैतूल में देश का दूसरा ‘छिन्न मस्तिका माता मंदिर
Uncategorized

Betul News: बैतूल में देश का दूसरा ‘छिन्न मस्तिका माता मंदिर

बैतूल में देश का दूसरा 'छिन्न मस्तिका

शारदेय नवरात्र में प्रतिदिन हो रही माता की आराधना

Betul News: बैतूल। शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर पूरे जिले में हर्षोल्लास का माहौल है। इसी क्रम में बैतूल शहर ने धार्मिक दृष्टि से ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। सदर क्षेत्र में काशी तालाब के बाजू में देश का दूसरा श्रीश्री सिद्ध दसमहा विद्या छिन्न मस्तिका माता मंदिर भव्य आराधना और मंत्रोच्चार के बीच विधिवत रूप से कई वर्ष पूर्व स्थापित किया गया था।
सोमवार को शुरू हुए शारदेय नवरात्र में श्रद्धालु बड़ी संख्या में प्रतिदिन उपस्थित हो रहे हैं और छिन्न मस्तिका माता के अद्भुद रूप के दर्शन कर रहे हैं। मंदिर के व्यवस्थापक पं. आनंद अग्रवाल ने बताया कि इसके पूर्व झारखंड की राजधानी राची से लगभग 80 किमी की दूरी पर रामगढ जिले में रजरप्पा में छिन्न मस्तिका माता का मंदिर वर्षाे पूर्व स्थापित हुआ था जिसका काफी महत्व है और इसे दुनिया में असम के कामख्या मंदिर के बाद सबसे बड़ा शक्ति पीठ के रूप में पूजा जाता है। श्री अग्रवाल ने बताया कि बैतूल में यह दूसरा मंदिर है, जो मां शक्ति की दुर्लभ और अद्भुत उपासना का केंद्र बनेगा।


मंदिर समिति से जुड़े अनिल पाखरे एवं कंचन साहू ने बताया कि छिन्न मस्तिका माता को तंत्र साधना और शक्ति आराधना का प्रतीक माना जाता है। पौराणिक मान्यता है कि राक्षसों और असुरों का संहार करने के लिए माता ने अपने ही मस्तक का त्याग कर ब्रह्मांड की रक्षा की थी। उनकी यह लीला पराक्रम, साहस और आत्मबल का संदेश देती है।
मंदिर समिति के जित्तू साहू और गुलशन बतरा ने बताया कि नवरात्रि में प्रतिदिन विशेष पूजा-अर्चना और अनुष्ठान होंगे। नवमी के दिन भव्य हवन एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा। मंदिर निर्माण में स्थानीय श्रद्धालुओं का विशेष योगदान रहा है। धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों ने मिलकर इस अनूठे शक्ति मंदिर को साकार रूप दिया है।


यह है ट्रस्ट के पदाधिकारी


इस मंदिर के लिए 2018 में ट्रस्ट का पंजीयन कराया गया है जिसमें हेमंत खंडेलवाल विधायक बैतूल को संरक्षक ट्रस्टी बनाया गया है। वहीं ट्रस्ट के अन्य पदाधिकारियों में अध्यक्ष के रूप में नवनीत गर्ग, उपाध्यक्ष राम भार्गव, सचिव निखिल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अम्बेश बलुआपुरी, सहसचिव नारायण मालवी, मंदिर व्यवस्थापक पं. आनंद अग्रवाल, सदस्य ट्रस्टी पं. महेन्द्र पांडे, हेमंत मालवी, हेमराज अन्नू जसूजा, लोकेश पगारिया, पवन अग्रवाल, प्रवीण गर्ग, वीरेन्द्र सिंह चौहान, सुनील गुड्डू शर्मा, सजल गर्ग, कमल सेनानी, जितेन्द्र साहू एवं मनीषा साहू को शामिल किया गया है।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Betul News: रोजगार मेले में कल 950 पदों पर होगा चयन

बेरोजगार को मिलेंगे रोजगार के अवसर Betul News: बैतूल। जिला रोजगार कार्यालय,...

Budget gone awry: टमाटर फिर हुआ लाल: 15 दिनों में 50% तक उछले दाम, रसोई का बजट बिगड़ा

Budget gone awry: देशभर में टमाटर की कीमतें अचानक तेजी से बढ़...

Arrested: जनधन खाते से 10 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश

पुलिस की बड़ी सफलता,तीन गिरफ्तार Arrested: बैतूल। बैतूल पुलिस को बड़ी सफलता...

Amazing faith: कूर्मावतार: जहां कछुए रूप में पूजे जाते हैं भगवान विष्णु

आंध्र प्रदेश के श्री कूर्मनाथ स्वामी मंदिर की अद्भुत आस्था Amazing faith:...