जनप्रतिनिधियों ने लोकार्पण की तारीख की स्थगित
Date postponed: चिचोली। आनंद राठौर/ एक तरफ सरकार शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। इसके बावजूद जनप्रतिनिधिगण और अधिकारियों की उदासीनता के चलते सरकार की योजनाओं का बच्चों को लाभ नहीं मिल रहा है। ऐसा ही एक मामला चिचोली में सामने आया है जहां जनजाति कार्य विभाग के छात्रावास का नया भवन बनकर तो तैयार हो गया है लेकिन इसका लोकार्पण नहीं होने के कारण बच्चों को पुराने जर्जर भवन में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। इस मामले को लेकर ना तो अधिकारी कुछ बोल रहे हैं ही जनप्रतिनिधिगण।
3 करोड़ की लागत से बना नया भवन
घोड़ाडोंगरी विधानसभा के चिचोली तहसील मुख्यालय पर विगत 3 महीने से 3 करोड़ 90 लाख की लागत से आदिवासी सीनियर उत्कृष्ट बालक छात्रावास भवन बनकर तैयार हो चुका है। लेकिन जनप्रतिनिधियों के हस्ते लोकार्पण नहीं होने के कारण इस नवीन भवन में अभी तक छात्रावास संचालित नहीं हो सका है। खस्ताहाल हो चुके पुराने भवन में ही छात्रावास का संचालन हो रहे हैं।
परेशानी झेल रहे बच्चे
आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत वर्तमान समय में नगर मुख्यालय के हरदा मार्ग के निकट 50 सीटर छात्रावास संचालित हो रहा है। जिस भवन में वर्तमान समय में छात्रावास को संचालित किया जा रहा है। वह भवन खस्ताहाल स्थिति में है। छात्रावास में सीलन बनी रहती है। साथ छोटे कमरे होने के चलते जैसे तैसे इस छात्रावास का संचालन किया जा रहा है। इन्हीं सारी समस्याओं को देखते हुए नगर मुख्यालय के शासकीय बालक उत्कृष्ट विद्यालय मे विभाग द्वारा स्वीकृत छात्रावास बनकर तैयार हो चुकी है। लेकिन अभी तक इसका लोकार्पण नहीं हो पाया है।
हैंडओव्हर हुआ लेकिन लोकार्पण नहीं
जानकारी के मुताबिक ट्राइवल विभाग से स्वीकृत छात्रावास भवन हैंड ओवर भी हो चुका है। लेकिन लोकार्पण नहीं होने के कारण विगत 3 महीने से बनकर पूर्ण हो चुकी बिल्डिंग में छात्रावास संचालित नहीं हो सका है। सूत्रों की माने तो लोकार्पण में जनप्रतिनिधियों द्वारा विलम्ब करने के चलते ट्रायवल के बच्चों को मजबूरी में पुराने भवन में ही रहना पड़ रहा है।
नहीं मिल रही तारीख
लोकार्पण को लेकर जनजातिय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त विवेक पांडे से बैतूलवाणी ने चर्चा की तो उन्होंने बताया कि लोकार्पण की पीआईयू को कराना है। इसको लेकर विभाग को बोला गया है। वहीं पीआईयू के प्रभारी कार्यपालन यंत्री जेएस बारस्कर ने बताया कि 3 महीने पहले छात्रावास भवन तैयार हो गया था। इसके लोकार्पण के लिए केंद्रीय मंत्री और विधायक से चर्चा हुई थी जिन्होंने 21 सितम्बर की तारीख लोकार्पण के लिए दी थी लेकिन किन्हीं कारणवश यह तारीख स्थगित कर दी गई। जनप्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया है कि अगली तारीख जल्द देंगे और लोकार्पण हो जाएगा। श्री बारस्कर ने यह भी बताया कि संबंधित प्रिसंपल को बोला गया है कि बच्चों का प्रवेश करा दें लेकिन वो बिना लोकार्पण के प्रवेश नहीं करा रहे हैं।
Leave a comment