मायके पक्ष ने लगाया पति पर प्रताड़ना और हत्या का आरोप
Blame: चिचोली। थाना क्षेत्र के जीन गांव में गुरुवार सुबह एक 36 वर्षीय विवाहित महिला का शव घर के पीछे बने कुएं में संदिग्ध अवस्था में तैरता मिला, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान सोनल राठौर (पति जितेंद्र लड्डू राठौर, निवासी जीन बाजार मोहल्ला) के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, महिला एक दिन पहले ही लापता हो गई थी, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके पति ने बुधवार को चिचोली थाने में दर्ज कराई थी। गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने घर के पीछे बने कुएं में शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और चिचोली सीएचसी में पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
🔹 मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप
मृतका के भाई दुग्रेश राठौर और मामी ने सोनल की हत्या किए जाने की आशंका जताई है। उनका आरोप है कि पति और ससुराल पक्ष के लोग सोनम को लगातार प्रताड़ित करते थे।
भाई दुग्रेश ने बताया, “मेरी बहन को उसके जीजा ने कुएं में फेंककर मार डाला। उसके चेहरे पर चोटों के निशान हैं। बहन बीमार थी, टायफाइड होने पर मैंने इलाज के लिए 5,000 रुपये भी दिए थे, लेकिन उसका इलाज नहीं कराया गया और मायके आने से भी रोक दिया गया।”
🔹 पति का दावा — पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी
दूसरी ओर, मृतका के पति जितेंद्र राठौर ने बताया कि उसकी पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह अचानक घर से लापता हो गई थी। बाद में जब उसका शव कुएं में मिला तो उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
🔹 पुलिस जांच जारी
चिचोली थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का।
Leave a comment