Coal production: सारनी। तवा खदान वन की एक सिम में पानी भरने से करीबन सात माह से बंद पड़ी थी। उक्त सिम से पानी निकालने के बाद कोयला उत्पादन शुरू करने की तैयारी चल रही है। तवा खदान वन से इन दिनों तीन पाली में करीबन 950 टन के आसपास कोयले का उत्पादन चल रहा है। बंद सिम शुरू होने से कोयले का उत्पादन 2000 टन के आसपास आ सकता है। बताया जाता है कि तवा वन खदान की सात नंबर सिम में अचानक पानी का रिसाव शुरू होने की वजह से आनन फानन मे सिम को बंद करने से बड़ा हादसा टल गया। सूत्रों ने कहा कि लगातार दो बड़ी मोटरों से पानी निकालने में करीबन सात माह का समय लग गया है।
तवा खदान की एक सिम बंद होने से वेकोलि प्रबंधन को खासा नुकसान उठाना पड़ा है। वे को लि के नवागत मुख्य महाप्रबंधक श्री मिश्रा ने पदभार ग्रहण करने के बाद कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए सात माह से बंद पड़ी सिम को शुरू करने पहल की है। बताया जाता हैं कि पाथाखेड़ा क्षेत्र की मात्र तीन खदानों से कोयले का उत्पादन चल रहा है। इसी वजह से रोडसेल के जरिए बिकने वाले कोयले को कम कर दिया है। तवा टू खदान से रोडसेल के जरिए कोयले को बेचा जा रहा है। तवा वन खदान से रोडसेल के जरिए बिकने वाले कोयले का प्रोगाम कम कर दिया है। तवा वन की बंद सिम शुरू होने पर रोडसेल के जरिए कोयले बेचने के काम में तेजी आने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
साभार…
Leave a comment