Major action: बैतूल। आमला पुलिस ने रविवार देर शाम एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी के आरोपी को रंगेहाथ पकड़ा है। आरोपी के पास से 1 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत ₹11,700/- बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम बोरी के आगे भूमका बाबा मंदिर के पास बोरी-सारणी रोड पर एक व्यक्ति गांजा बेचने के लिए बैठा है। सूचना पर थाना आमला पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम को मौके पर भेजा।
पुलिस को देखकर आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। तलाशी में आरोपी के पास सफेद झोले में मादक पदार्थ गांजा मिला, जिसकी पहचान साक्षियों की मौजूदगी में की गई।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सागर वनखेडे, पिता स्व. श्री राजू वनखेडे, उम्र 18 वर्ष 7 माह, निवासी बगडोना बस्ती, थाना सारणी बताया। पुलिस ने उसके खिलाफ अपराध क्रमांक 682/2025 के तहत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
इस कार्रवाई में थाना आमला के थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सातनकर, उपनिरीक्षक बलराम यादव, उपनिरीक्षक अमित पवार, सहायक उपनिरीक्षक मूलचंद अनंत, आरक्षक नागेन्द्र सिंह, नितेश, तिलक, आदेश तथा महिला आरक्षक इमला की सराहनीय भूमिका रही।
Leave a comment