Suspended: अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर ब्लॉक में स्थित प्राथमिक पाठशाला मचानडांड कोगवार के सहायक शिक्षक एलबी प्रवीण टोप्पो को बच्चों को गलत अंग्रेज़ी सिखाने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वे बुनियादी अंग्रेज़ी शब्दों की भी गलत स्पेलिंग पढ़ाते दिख रहे थे।
वीडियो में ऐसे पढ़ाते दिखे शिक्षक
वायरल वीडियो में प्रवीण टोप्पो ने ब्लैकबोर्ड पर कई शब्द गलत लिखे थे। उदाहरण:
- Nose की जगह Noge
- Ear की जगह Eare
- Eye की जगह ley
इसके अलावा दिनों के नाम (Days of the week) और Father, Mother, Brother, Sister जैसे साधारण शब्दों की स्पेलिंग भी गलत लिखकर बच्चों को नकल करने को कहा गया था।
जांच में आरोप सही पाए गए
वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग की किरकिरी होने लगी।
- जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) एम.आर. यादव ने मामले की जांच के निर्देश दिए।
- संकुल समन्वयक की जांच में यह साबित हुआ कि शिक्षक बच्चों को गलत स्पेलिंग सिखा रहे थे।
- इसके बाद सहायक शिक्षक प्रवीण टोप्पो को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
अभिभावकों ने जताई चिंता
विद्यालय में कुल 42 विद्यार्थी हैं। दो शिक्षक पदस्थ थे, जिनमें से एक निलंबित हो गया है।
अभिभावकों का कहना है कि—
- गलत स्पेलिंग सीखने से बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ सकता है।
- स्कूल में योग्य शिक्षक की तैनाती की जानी चाहिए ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो।
शिक्षा विभाग की साख पर सवाल
इस घटना से जिला शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली और शिक्षकों की योग्यता पर गंभीर सवाल उठे हैं। विभाग ने आश्वासन दिया है कि विद्यालय में वैकल्पिक शिक्षक भेजकर बच्चों की पढ़ाई सुनिश्चित की जाएगी।
साभार…
Leave a comment