दिव्यांग अलकेश के चेहरे पर लौटी मुस्कान,जिंदगी हुई आसान
Service initiative: बैतूल। क्षेत्र के चहुमुखी विकास और आमजन की समस्याओं के संतोषजनक निराकरण को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल लगातार सेवाभावी कार्यों में जुटे हुए हैं। क्षेत्र में भ्रमण के दौरान जरूरतमंदों और दिव्यांगजनों की मदद करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है।
हाल ही में बैतूल बाजार मंडल के भ्रमण के दौरान ग्राम सेलगांव में दिव्यांग अलकेश साहू ने मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल की मांग रखी। व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद श्री खण्डेलवाल ने तुरंत सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग के उपसंचालक से मोबाइल पर संपर्क कर अलकेश के लिए मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उनकी संवेदनशील पहल के बाद अलकेश को यह ट्राइसाइकिल मिल गई।
तीन वर्षों से बिस्तर पर था अलकेश साहू
सेलगांव निवासी 34 वर्षीय अलकेश साहू ने बताया कि कुछ वर्ष पहले सड़क दुर्घटना में हुई गंभीर चोटों के कारण उसका चलना-फिरना मुश्किल हो गया था। धीरे-धीरे हालत इतनी खराब हो गई कि तीन साल पहले कमर के नीचे का हिस्सा पूरी तरह निष्क्रिय हो गया। उपचार के बावजूद कोई सुधार नहीं हुआ और वह लंबे समय से बिस्तर पर पड़ा था। इससे न केवल उसका चलना-फिरना बंद हो गया, बल्कि दुकान जाना भी संभव नहीं रहा, जिससे बेरोजगारी की मार भी झेलनी पड़ रही थी।
मिली मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, लौट आया आत्मविश्वास
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष खण्डेलवाल की संवेदनशीलता और तत्परता के चलते अलकेश को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल की सौगात मिली। तीन साल बाद जब वह गांव में घूमने निकला तो उसके चेहरे पर मुस्कान लौट आई और आत्मविश्वास भी बढ़ा। उसकी माता पुष्पा बाई ने बताया कि “तीन वर्षों बाद हमारा बेटा घर से बाहर निकला है, यह हमारे लिए बहुत बड़ी खुशी है।”
“जन सेवा ही भाजपा की पहचान” — हेमंत खण्डेलवाल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि राजनीति सेवा का एक सशक्त माध्यम है। जरूरतमंद और दिव्यांगजन को सशक्त बनाना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार समाज के सभी वर्गों के उत्थान और विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है। जन सेवा ही भाजपा की मूल पहचान है।
Leave a comment