Accident: बैतूल। जिले के सोहागपुर क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जिसमें 6वीं कक्षा में पढ़ने वाली 13 वर्षीय छात्रा अवनि खातरकर की मौत हो गई। सांपना गांव की रहने वाली अवनि रोज की तरह अपनी दो सहेलियों के साथ स्कूल से घर लौट रही थी। इसी दौरान गन्ने से भरी एक ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली के बाहर निकले भारी एंगल से उसका शरीर टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अवनि गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही बेहोश हो गई।
परिजन और ग्रामीण उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अवनि अपने माता-पिता की इकलौती बेटी थी, जिससे पूरे परिवार और गांव में गहरा शोक छा गया है।
ओवरलोडिंग बना खतरे का कारण
ग्रामीणों के अनुसार हादसे की वजह ट्रॉली का अत्यधिक ओवरलोड होना था। सड़क की क्षमता अधिकतम 9 टन भार वहन करने की है, जबकि कई ट्रॉली में 40–50 टन तक गन्ना भरा जाता है। इस तरह के ओवरलोड वाहन सड़क पर लगातार खतरा बनकर चलते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यह पहला मामला नहीं है, कई बार ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली की वजह से दुर्घटनाएं होते-होते बची हैं।
ग्रामीणों में नाराजगी, कार्रवाई की मांग
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और ओवरलोडिंग के खिलाफ कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने परिवहन विभाग से मामले की तत्काल जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। सोहागपुर के सरपंच गौरव राठौर ने बताया कि पुलिस ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल अवनि के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना ने क्षेत्र में ओवरलोडिंग पर नियंत्रण और सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Leave a comment