Bhoomi Pujan: चिचोली। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) परिसर में रविवार दोपहर को 9 करोड़ 95 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 50 बिस्तरों वाले नए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का विधिवत भूमि पूजन किया गया। यह नया भवन 2981 वर्ग मीटर क्षेत्र में निर्मित होगा और इससे क्षेत्र के स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा सुधार आएगा।
कार्यक्रम में यह थे मौजूद
कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक श्रीमती गंगा सज्जन उईके, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती वर्षा रितेश मालवीय, उपाध्यक्ष श्रीमती वर्षा संजय आवलेकर ने विधिवत भूमि पूजन किया। उनके साथ वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सिंह कुशवाहा, तपन मालवीय, भाजपा नेता शंकर राव चढोकार, क्राति लाल यादव, आशुतोष बाली मालवीय, संजय आवलेकर रितेश मालवीय, मुकेश मालवीय, राजेन्द्र यादव, संतोष टेकाम, सोनू शिवनकर, शिव यादव नितेश आवलेकर, मोटू यादव, भूपेंद्र कहार, गोलू जैन, अमर सिंग राठौर सहित अन्य भाजपा नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी यो की गरिमामयी उपस्थिति रही।
सुविधाओं में होगा विस्तार
जानकारी के अनुसार, 50 बिस्तरों वाले इस नए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। मुख्य सुविधाओं में शामिल हैं:
मेटरनिटी हॉल एवं लेबर रूम, महिला वार्ड एवं पुरुष वार्ड, ओटी (ऑपरेशन थिएटर) रूम, डॉक्टर रूम, स्टोर रूम, और ड्रग स्टोर रूम, ओपीडी (आउट पेशेंट डिपार्टमेंट) रूम, एनडीएससी रूम, एनआरसी रूम, डॉक्टर वेटिंग रूम, बच्चों के लिए प्ले एरिया की सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने जन समुदाय को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित की महत्वपूर्ण योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह नया स्वास्थ्य केंद्र सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
Leave a comment