Theft: बैतूल। नगर के कोठीबाजार मोक्षधाम में निर्माणाधिन गैस आधारित शवदाह गृह में कीमती (मशनरी) सामान की चोरी हो गया है। मोक्षधाम समिति ने इसकी शिकायत पुलिस से की है।
पुलिस को सौंपे आवेदन में मुकेश झारे ने उल्लेख किया है कि गैस आधारित शवदाह गृह का निर्माण कंपनी अल्फा एक्युवमेंट वरोड़ गुजरात के द्वारा टेंडर लेकर किया जा रहा है। शव दाहगृह में 11 मई को कीमती मशनरी स्थापित की गई थी जिसकी जियोटेग फोटो संलग्न है. चूंकि सोमवार रात्रि में हम गैस आधारित शवदाह गृह को कंपनी के निर्देशानुसार गैस फरनेश को ट्रायलकर प्रारंभ करने हेतु कम्पनी के टेक्नीशियन के साथ उक्त भवन पर पहुंचे और चेनल गेट का ताला खोला तो देखा की पीछे का गेट का खुला था और कीमती मशनरी मोटर एवं पूरे कॉपर के तार एवं फिटिंग गायब थी।
अज्ञात चोरों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है।
श्री झारे ने बताया कि पूर्व में पेटी कान्ट्रेक्टर के द्वारा निर्माणाधीन भवन में चोरी की शिकायत की गई किन्तु आज पर्यन्त तक उन शिकायतों में क्या कार्यवाही हुई पता नहीं है। उन्होंने चोरों को पकडक़र कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।
Leave a comment