Suicide: बैतूल। बैतूल जिले के देवगांव गांव में गुरुवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक कुएं में 25 वर्षीय विवाहिता का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। यह मामला बैतूल कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत खेड़ी चौकी के ग्राम देवगांव का है। सुबह करीब 8 बजे ग्रामीणों ने कुएं में महिला का शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही खेड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला गया। मृतका की पहचान विनिता पति महेश चौकीकर (उम्र 25 वर्ष) निवासी चिखलमहु तिगड्डा, जुन्नारदेव के रूप में हुई है। बताया गया कि विनिता वर्तमान में देवगांव में रह रही थी।
घटनास्थल पर खेड़ी-सांवलीगढ़ चौकी प्रभारी एवं तहसीलदार की उपस्थिति में पंचनामा कार्रवाई की गई। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बैतूल जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों की दो सदस्यीय टीम द्वारा पोस्टमार्टम किया गया। प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि विनिता की शादी करीब दो वर्ष पूर्व हुई थी और वह मानसिक रूप से अस्वस्थ थी। उसका इलाज नागपुर में चल रहा था, जिसके संबंधित दस्तावेज पुलिस को सौंपे गए हैं। परिजनों के अनुसार बुधवार रात वह घर से निकल गई थी। गुरुवार सुबह कुएं के पास उसकी चप्पल मिलने के बाद अनहोनी की आशंका हुई, जिसके बाद कुएं में शव मिलने की पुष्टि हुई।
फिलहाल पुलिस यह स्पष्ट नहीं कर पा रही है कि यह मामला आत्महत्या, दुर्घटना या किसी अन्य कारण से मौत का है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और सभी पहलुओं पर बारीकी से पड़ताल जारी है।
Leave a comment