चार गुना किराए पर मिल रहे रिसोर्ट, लोग वैकल्पिक जगहों की ओर रुख कर रहे
Housefull: छिंदवाड़ा। मौजूदा साल को अलविदा कहने और नए साल के स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं। इसका असर जिले के पर्यटन स्थलों पर साफ नजर आने लगा है। पेंच नेशनल पार्क, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व और पंचमढ़ी जैसे प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट्स पर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। हालात ऐसे हैं कि पहले से होटल–रिसोर्ट बुक कराने वाले सैलानियों को भी भीड़ का सामना करना पड़ रहा है।
चार गुना किराया वसूल रहे होटल
न्यू ईयर पर अपने बच्चे का जन्मदिन मनाने होटल–रिसोर्ट की तलाश में निकले आनंद पटेल ने बताया कि तामिया और पंचमढ़ी में होटल पूरी तरह हाउसफुल हैं। मजबूरी में एक-एक कमरे के लिए चार गुना तक किराया मांगा जा रहा है। इसी कारण उन्होंने अपना प्लान बदलकर माचागोरा डेम जाने का फैसला किया।
20 जनवरी तक हाउसफुल जैसे हालात
पेंच टाइगर रिजर्व में एक निजी रिसॉर्ट के संचालक राजा भारद्वाज के अनुसार, क्रिसमस और शीतकालीन छुट्टियों के चलते दिसंबर के अंतिम सप्ताह से जनवरी के पहले सप्ताह तक भारी भीड़ बनी हुई है। पेंच नेशनल पार्क और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की सफारी पहले ही बुक हो चुकी हैं। कई रिसोर्ट 20 जनवरी तक फुल हैं और बिना बुकिंग पहुंचे पर्यटकों को चार गुना दाम पर कमरे मिल रहे हैं।
शहर की कॉलोनियों में जश्न की तैयारी
छिंदवाड़ा शहर की अधिकांश कॉलोनियों में 31 दिसंबर की शाम रंगारंग कार्यक्रमों की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए साल 2025 को विदा कर नए साल 2026 का स्वागत किया जाएगा। इसके अलावा होटल और आसपास के लॉन में भी न्यू ईयर नाइट पार्टियों का आयोजन किया जाएगा।
इन पर्यटन स्थलों पर भी बढ़ रही चहल-पहल
- माचागोरा डेम (चौरई): पिकनिक और सैर-सपाटे के लिए लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है।
- देवगढ़ किला: शहर से 42 किमी दूर स्थित यह ऐतिहासिक स्थल किले, बावड़ियों और प्राकृतिक सुंदरता के कारण सैलानियों को आकर्षित कर रहा है।
- पातालकोट–तामिया: सतपुड़ा की पहाड़ियों से घिरा यह क्षेत्र बादलों, गहरी घाटियों और मनोरम नजारों के लिए प्रसिद्ध है।
- सतपुड़ा नेशनल पार्क (देनवा/देलाखारी बफर): पंचमढ़ी के बाद अब छिंदवाड़ा जिले की सीमा में स्थित बफर जोन से भी सफारी शुरू हो चुकी है, जहां पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।
Leave a comment