Park full: भोपाल। नए साल का जश्न अगर आप मध्य प्रदेश के टाइगर रिजर्व में मनाने की योजना बना रहे हैं, तो पहले बुकिंग कराना जरूरी है। प्रदेश के प्रमुख टाइगर रिजर्व में 2025 की आखिरी शाम से लेकर नए साल के पहले हफ्ते तक की एडवांस बुकिंग लगभग फुल हो चुकी है। सबसे ज्यादा बाघों वाले बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के प्रमुख गेट से एंट्री की बुकिंग 10 जनवरी तक पूरी तरह भर गई है। टाइगर रिजर्व से सटे होटल, रिसोर्ट और रेस्तरां में भी कमरे मिलना मुश्किल हो गया है, हालांकि कुछ गेट और बफर जोन में अभी विकल्प मौजूद हैं।
बांधवगढ़ के प्रमुख गेट फुल, बफर जोन में अभी मौका
पीसीसीएफ वाइल्डलाइफ शुभरंजन सेन के अनुसार, नए साल पर बड़ी संख्या में पर्यटक टाइगर रिजर्व का रुख करते हैं और इस बार भी भारी बुकिंग देखने को मिल रही है। बांधवगढ़ के कोर और बफर जोन में रोज़ाना करीब एक हजार पर्यटक सफारी के लिए पहुंच रहे हैं।
बांधवगढ़ के ताला, मगाधी और खितौली गेट से सफारी 10 जनवरी तक फुल हो चुकी है। हालांकि पर्यटक अभी भी बफर जोन के धमोकर, जोहिला और पनपथा गेट से सफारी का आनंद ले सकते हैं, जहां बुकिंग उपलब्ध है।
कान्हा में कोर एरिया फुल, बफर में बुकिंग खाली
कान्हा टाइगर रिजर्व के प्रमुख गेट—किसली, मुक्की, सरही और सरही-खाटिया—से सुबह और शाम की सफारी नए साल के पहले सप्ताह के लिए फुल हो चुकी है। हालांकि बफर जोन के गेट से सफारी के लिए अभी पर्याप्त स्लॉट खाली हैं।
पेंच, पन्ना और सतपुड़ा में भी यही हाल
- पेंच टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में नए साल के पहले हफ्ते की बुकिंग फुल है, जबकि टीलिया, रौखड़ और खबासा बफर जोन में अभी बुकिंग मिल सकती है।
- पन्ना टाइगर रिजर्व के कोर एरिया के तीनों गेट से 7 जनवरी तक की बुकिंग फुल है, लेकिन बफर एरिया में विकल्प खुले हैं।
- सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में कोर एरिया की बुकिंग 2 जनवरी तक फुल है, इसके बाद सफारी संभव है। बफर एरिया में नए साल के लिए बुकिंग उपलब्ध है।
रातापानी और रानी दुर्गावती में पर्यटक कम
रातापानी और रानी दुर्गावती (नौरादेही) टाइगर रिजर्व में फिलहाल पर्यटकों की संख्या कम है। भोपाल से सटे रातापानी के झिरी और देलावाड़ी क्षेत्र में आसानी से बुकिंग मिल सकती है। नौरादेही टाइगर रिजर्व में भी सफारी के लिए स्लॉट उपलब्ध हैं।
डीजे और अलाव पर पाबंदी
वन विभाग ने टाइगर रिजर्व से सटे होटल, रिसोर्ट और रेस्तरां को निर्देश दिए हैं कि न्यू ईयर पार्टी सादगी से मनाई जाए। यहां डीजे और साउंड सिस्टम पर रोक रहेगी, साथ ही अलाव जलाने की भी अनुमति नहीं होगी। वहीं टाइगर रिजर्व में सफारी के दौरान मोबाइल फोन ले जाने पर पहले से प्रतिबंध लागू है।
साभार…
Leave a comment