साइबर ठगी से बचने के लिए स्क्रीन लॉक, ऐप परमिशन और सिक्योरिटी सेटिंग्स पर दें खास ध्यान
Special attention: डिजिटल डेस्क। आज के दौर में बैंकिंग, ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर बिल भुगतान तक हर काम स्मार्टफोन से हो रहा है। ऐसे में फोन की सुरक्षा में की गई छोटी-सी लापरवाही साइबर ठगों के लिए बड़ा मौका बन जाती है। विशेषज्ञों के मुताबिक, अगर स्मार्टफोन की सिक्योरिटी कमजोर हुई तो ठग बिना OTP के भी बैंक अकाउंट तक पहुंच बना सकते हैं। इसलिए Smartphone Security Tips अपनाना बेहद जरूरी हो गया है।
स्क्रीन लॉक और पासवर्ड बनाएं मजबूत
सबसे पहले फोन की स्क्रीन लॉक सेटिंग पर ध्यान देना जरूरी है। आसान पिन, पैटर्न या सामान्य पासवर्ड साइबर अपराधियों के लिए आसानी से तोड़े जा सकते हैं। मजबूत पासवर्ड के साथ-साथ फिंगरप्रिंट और फेस लॉक को भी सक्रिय रखना चाहिए। यह फोन की पहली सुरक्षा दीवार मानी जाती है।
ऐप परमिशन और ऑटो लॉगिन से रहें सतर्क
फोन में मौजूद कई ऐप्स अनावश्यक परमिशन मांगते हैं, जिससे डेटा लीक होने का खतरा बढ़ जाता है। जिन ऐप्स का इस्तेमाल नहीं होता, उनकी परमिशन तुरंत बंद करनी चाहिए। साथ ही बैंकिंग और डिजिटल पेमेंट ऐप्स में ऑटो सेव्ड पासवर्ड और ऑटो लॉगिन से बचने की सलाह दी जाती है।
सावधानी ही सबसे बड़ा बचाव
साइबर विशेषज्ञों का कहना है कि नियमित रूप से फोन अपडेट रखना, अनजान लिंक पर क्लिक न करना और पब्लिक वाई-फाई पर वित्तीय लेन-देन से बचना बेहद जरूरी है। थोड़ी-सी सावधानी अपनाकर न सिर्फ स्मार्टफोन, बल्कि अपनी मेहनत की कमाई को भी सुरक्षित रखा जा सकता है।
साभार…
Leave a comment