दूषित पानी से अब तक सैकड़ों बीमार, 3 मरीज वेंटिलेटर पर; उबड़-खाबड़ रास्तों के बीच लोगों को राहत की उम्मीद
Hearing: इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पेयजल से हुई भीषण त्रासदी ने अब तक 23 लोगों की जान ले ली है, जबकि कई लोग अब भी इलाजरत हैं। वर्तमान में 27 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं, जिनमें से 8 आईसीयू में और 3 वेंटिलेटर पर हैं। सैकड़ों लोग इलाज के बाद घर लौट चुके हैं।
इस दर्दनाक घटना के बाद अब क्षेत्र में नर्मदा जलापूर्ति लाइन और ड्रेनेज सिस्टम का काम तेज़ी से किया जा रहा है। हालांकि खुदाई के चलते सड़कें उबड़-खाबड़ हो गई हैं और आवागमन में भारी परेशानी हो रही है, लेकिन स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि यह काम भविष्य में ऐसी त्रासदी से उन्हें बचाएगा।
चौकी से लेकर अंदरूनी इलाकों तक खुदाई, गलियों से आना-जाना मजबूरी
भागीरथपुरा टंकी के पास बने गार्डन और भागीरथपुरा चौकी के सामने वाली सड़क पर नर्मदा पाइपलाइन डालने के लिए जेसीबी से खुदाई की जा रही है। पाइप सड़कों पर रखे हुए हैं और काम लगातार जारी है।
क्षेत्र के अंदर प्रवेश करने पर भी हालात कुछ अलग नहीं हैं। ड्रेनेज और नर्मदा लाइन डालने के कारण मुख्य सड़कें लगभग बंद हैं। एक चाय की दुकान के सामने से गुजरने वाली सड़क पर खुदाई के बाद भराव का काम चल रहा है, जिससे लोगों को गलियों से होकर आवागमन करना पड़ रहा है।
आयुष्मान आरोग्य मंदिर के सामने भी लाइन डालने का कार्य हुआ है। आगे बढ़ने पर कई स्थानों पर कीचड़ फैला हुआ है और सड़कें बेहद खराब हो चुकी हैं, जिससे दोपहिया वाहन चालकों और पैदल राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
आज हाईकोर्ट में 5 याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच में दूषित पेयजल से जुड़े मामलों में दायर 5 याचिकाओं पर आज 15 जनवरी को एक साथ सुनवाई होगी। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने सरकार के जवाब को असंवेदनशील बताते हुए कड़ी फटकार लगाई थी।
हाईकोर्ट ने कहा था कि इस घटना ने देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की छवि को गहरा नुकसान पहुंचाया है। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि स्वच्छ पेयजल हर नागरिक का मौलिक अधिकार है और जरूरत पड़ने पर दोषी अधिकारियों पर सिविल और आपराधिक जिम्मेदारी तय की जाएगी। मुआवज़े की राशि कम होने पर भी अदालत हस्तक्षेप कर सकती है।
गौरतलब है कि पिछली सुनवाई के समय मौतों का आंकड़ा 18 था, जो अब बढ़कर 23 हो चुका है, जबकि 3 मरीज अब भी वेंटिलेटर पर हैं।
स्वास्थ्य विभाग का बुलेटिन: 8 मरीज आईसीयू में
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरुवार को इंडेक्स आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज की मदद से हेल्थ कैंप लगाया गया।
- एक डायरिया मरीज को भागीरथपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया
- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 3 डायरिया मरीजों का इलाज किया गया
ताज़ा आंकड़े
- अस्पतालों में कुल भर्ती मरीज: 440
- कुल डिस्चार्ज मरीज: 413
- वर्तमान में भर्ती मरीज: 27
- आईसीयू में भर्ती मरीज: 8
- साभार…
Leave a comment