पेयजल व्यवस्था और संचालन की सराहना, सतत निगरानी के दिए निर्देश
Inspection: सारनी। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, मध्य प्रदेश भोपाल के उपसंचालक ओपी झा ने नगर पालिका क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति से जुड़े वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (WTP) और पेयजल टंकियों का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण नगरीय निकायों में संचालित केंद्र एवं राज्य प्रवर्तित पेयजल एवं सीवरेज योजनाओं की समीक्षा, प्रत्यक्ष अवलोकन और मूल्यांकन के उद्देश्य से किया गया।
जलावर्धन योजना के तहत व्यवस्थाओं का जायजा
बैतूल जिले के निरीक्षण के लिए गठित दल के अंतर्गत उपसंचालक ओपी झा सारनी पहुंचे। उन्होंने जलावर्धन योजना के तहत संचालित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, पेयजल टंकियों और अन्य संरचनाओं की बारीकी से जांच की।
निरीक्षण के दौरान उनके साथ:
- मुख्य नगर पालिका अधिकारी – सी.के. मेश्राम
- उपयंत्री – कमलेश पटेल
- नगर पालिका बैतूल के उपयंत्री – नागेंद्र वागद्रे, धीरेन्द्र राठौर
- जलावर्धन योजना की अनुबंधित कंपनी लक्ष्मी सिविल इंजीनियरिंग प्रा. लि. के प्रतिनिधि रमेश बड़वाइक उपस्थित रहे।
बेहतर संरचना और कार्यशैली की प्रशंसा
निरीक्षण के दौरान उपसंचालक ओपी झा ने सारनी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की कार्यप्रणाली की सराहना की। उन्होंने कहा कि सारनी नगर पालिका क्षेत्र में पेयजल की संरचना मजबूत है और उसका संचालन भी बेहद व्यवस्थित एवं प्रभावी तरीके से किया जा रहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि निरीक्षण के दौरान:
- सभी पेयजल टंकियां और वाल्व साफ-सुथरे पाए गए
- रखरखाव और संचालन में मानकों का पालन किया जा रहा है
सतत निगरानी के दिए निर्देश
उपसंचालक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी पेयजल संरचनाओं की नियमित निगरानी और रखरखाव सुनिश्चित किया जाए, ताकि नागरिकों को शुद्ध और निर्बाध पेयजल आपूर्ति मिलती रहे।
Leave a comment