जनजातीय मंत्री विजय शाह की घोषणा, 18 करोड़ की कोचिंग योजना और 8.18 करोड़ से होंगे छात्रावास तैयार
Big experiment: जबलपुर। अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले मध्य प्रदेश सरकार के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह इस बार जबलपुर दौरे पर बेहद नपे-तुले अंदाज में नजर आए। उन्होंने अपने विभाग से जुड़े मुद्दों पर ही बात की और अन्य राजनीतिक सवालों से दूरी बनाए रखी।
मंत्री विजय शाह ने घोषणा की कि जबलपुर में आदिवासी छात्र-छात्राओं के लिए UPSC और PSC की तैयारी का एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा। इसके तहत चयनित विद्यार्थियों को सरकारी खर्च पर विशेष कोचिंग दी जाएगी।
100 लड़के-100 लड़कियों को मिलेगी UPSC-PSC की कोचिंग
विजय शाह ने बताया कि इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत—
- 100 आदिवासी लड़के और 100 आदिवासी लड़कियों को
- UPSC और MPPSC परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी
- इस योजना के लिए विभाग की ओर से 18 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है
यह प्रयोग अगले शिक्षा सत्र से शुरू किया जाएगा।
NEET, IIT-JEE और करंट अफेयर्स की तैयारी की भी व्यवस्था
मंत्री ने बताया कि जबलपुर में अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों के लिए—
- NEET
- IIT-JEE
- करंट अफेयर्स
की तैयारी हेतु भी विशेष व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए अत्याधुनिक और सुरक्षित छात्रावास बनाए जाएंगे, जिनमें छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी।
जबलपुर में बनेंगे दो नए छात्रावास
जनजातीय मंत्री ने जबलपुर में दो नए छात्रावासों के निर्माण की भी घोषणा की—
- एक छात्रावास महाकाल क्षेत्र में
- दूसरा कुडम में
इन दोनों छात्रावासों का निर्माण 8 करोड़ 18 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा।
5000 छात्रावासों में होंगे स्थायी वार्डन
विजय शाह ने बताया कि प्रदेशभर में अनुसूचित जाति-जनजाति के करीब 5000 छात्रावास संचालित हो रहे हैं, लेकिन इनमें अभी तक स्थायी वार्डन नहीं हैं।
फिलहाल वार्डन का अतिरिक्त प्रभार शिक्षकों को दिया गया है, जिससे वे छात्रावास को पूरा समय नहीं दे पाते।
उन्होंने कहा कि अब सभी छात्रावासों में स्थायी वार्डन की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
राज्यसभा सीट और इंदौर मामले पर चुप्पी
पत्रकारों द्वारा कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के स्थान पर किसी आदिवासी नेता को राज्यसभा भेजने के सवाल पर मंत्री विजय शाह ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
वहीं, इंदौर में गंदे पानी की आपूर्ति से जुड़े सवाल पर भी उन्होंने चुप्पी साधे रखी और कोई जवाब नहीं दिया।
साभार…
Leave a comment