तीन मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
Display: बैतूल। जिला कांग्रेस कमेटी बैतूल ने आज नेहरू पार्क पर महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उपवास, धरना शुरू किया। जिला कांग्रेस का यह उपवास मनरेगा बचाओ संग्राम, शासकीय मेडिकल कालेज की मांग, इंदौर में दूषित पेयजल से हुई मौतों के विरोध में किया गया। भाजपा सरकार को जगाने के लिए कांगे्रस ने उपवास, धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया। धरना 11 बजे से नेहरू पार्क में प्रारंभ होकर चार बजे तक चला।
इस उपवास धरना में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक निलय डागा, कांग्रेस नेता राजेंद्र जायसवाल, प्रदेश कांग्रेस सचिव समीर खान, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष रामू टेकाम, कांग्रेस नेता हर्षवर्धन धोटे, लोकेश पगारिया, विजय पारदे, रवि त्रिपाठी, पिंटिंग गंगारे, बैतूल विधानसभा प्रभारी गोपाल कृष्ण शर्मा, अजीत पटेल, गिरीश साबले, सुभाष यादव, लवलेश बब्बा राठौर, मोनू बडोनिया, किशोर जैन, राहुल पटेल, जितेंद्र इवने, मोनिका निरापुरे, प्रेरणा शर्मा, जमुना पंडाग्रे, प्रफुल्ल काले, राजकुमार दीवान, रमेश गायकवाड़, भाऊराव धोटे, स्पेंसरलाल, जैद खान, आबिद खान, सोनू जायसवाल, यतींद्र सोनी, अर्जुन वामनकर, पंकज बंजारे, जगदीश कोचरे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।
Leave a comment