High alert: नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) से पहले सुरक्षा एजेंसियों ने देशभर में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के अनुसार, खालिस्तानी आतंकवादी संगठनों और बांग्लादेश में सक्रिय आतंकी समूहों की ओर से दिल्ली सहित कई बड़े शहरों को निशाना बनाए जाने की आशंका जताई गई है।
इंटेलिजेंस रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पंजाब से जुड़े कुछ गैंगस्टर, विदेश में बैठे खालिस्तानी और कट्टरपंथी हैंडलर्स के इशारे पर काम कर रहे हैं। आरोप है कि ये हैंडलर्स अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने और देश की आंतरिक सुरक्षा को कमजोर करने के लिए आपराधिक नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं।
आतंकी नेटवर्क से बढ़ते संपर्क
सुरक्षा एजेंसियों की चेतावनी के अनुसार, ये गैंगस्टर हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में सक्रिय हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि इनका संपर्क धीरे-धीरे खालिस्तानी आतंकवादी तत्वों से मजबूत हो रहा है, जिसे लेकर एजेंसियां गंभीर रूप से सतर्क हैं।
सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
खतरे को देखते हुए—
- प्रमुख शहरों में सुरक्षा बढ़ाई गई है
- संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात
- सीमाओं और हवाई अड्डों पर कड़ी निगरानी
- सोशल मीडिया और डिजिटल गतिविधियों पर भी नजर
सुरक्षा एजेंसियां लगातार हालात की समीक्षा कर रही हैं और किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।
साभार…
Leave a comment