Confirmed ticket:: कोलकाता। हावड़ा और गुवाहाटी (कामाख्या) के बीच शुरू हुई देश की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस आम यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाने के बाद रेलवे ने इस ट्रेन से जुड़े नियम सार्वजनिक किए हैं, जिनमें सबसे बड़ा फैसला VIP कोटा को पूरी तरह खत्म करना है।
कोई VIP या इमरजेंसी कोटा नहीं
रेलवे सूत्रों के मुताबिक यह ट्रेन पूरी तरह आम जनता के लिए समर्पित होगी। इसमें न तो मंत्रियों, सांसदों और न ही रेलवे अधिकारियों के लिए कोई HO या VIP कोटा होगा। यहां तक कि रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी अपने पास (Pass) के आधार पर इस ट्रेन में मुफ्त या विशेषाधिकार से यात्रा नहीं कर पाएंगे। रेलवे का मकसद टिकटिंग को पूरी तरह पारदर्शी बनाना है।
सिर्फ कंफर्म टिकट पर सफर
यात्रियों की सुविधा के लिए वंदे भारत स्लीपर में वेटिंग लिस्ट और RAC की व्यवस्था नहीं होगी। केवल कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति मिलेगी। इससे ट्रेन के भीतर भीड़भाड़ नहीं होगी और सभी यात्रियों को अपनी-अपनी बर्थ पर आरामदायक सफर मिलेगा।
कोच और सीटों की व्यवस्था
इस ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे, जिनमें 823 बर्थ उपलब्ध रहेंगी—
- थर्ड एसी: 11 कोच – 611 बर्थ
- सेकंड एसी: 4 कोच – 188 बर्थ
- फर्स्ट एसी: 1 कोच – 24 बर्थ
सफर में मिलेगा स्थानीय स्वाद
वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस की एक खासियत यह भी होगी कि यात्रियों को यात्रा के दौरान क्षेत्रीय और स्थानीय व्यंजन परोसे जाएंगे। इससे यात्रियों को नए स्वाद का अनुभव मिलेगा और स्थानीय संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा। रेलवे का मानना है कि ये बदलाव वंदे भारत स्लीपर को देश की सबसे पारदर्शी और यात्री–अनुकूल प्रीमियम ट्रेन बनाएंगे।
साभार…
Leave a comment