Attachment canceled: भोपाल। मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 10 फरवरी से तथा 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं 20 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। इसे देखते हुए शासन ने एसेंशियल सर्विस एंड मेंटेनेंस एक्ट (ESMA) लागू कर दिया है, जो 1 फरवरी से 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा।
ESMA लागू होने के बाद अगले तीन महीनों तक शिक्षक:
- किसी भी प्रकार का धरना या आंदोलन नहीं कर सकेंगे
- सामान्य अवकाश नहीं ले पाएंगे
- महिला शिक्षकों को संतान पालन अवकाश (CCL) भी नहीं मिलेगा
इसके साथ ही सभी विभागों में वर्षों से अटैच किए गए शिक्षकों को अब अपने मूल पदस्थापना वाले स्कूलों में लौटना होगा। उनकी उपस्थिति वहीं दर्ज होगी और उसी आधार पर फरवरी का वेतन मिलेगा।
भोपाल में 300 अटैच शिक्षक कार्यमुक्त
भोपाल जिले में जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने 300 अटैच शिक्षकों को कार्यमुक्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं। ये शिक्षक विभिन्न कार्यालयों और संस्थानों में अटैच थे, लेकिन अब उन्हें अपने मूल स्कूल में जाकर ड्यूटी करनी होगी।
प्रदेशभर में करीब 6,000 शिक्षक विभिन्न विभागों में अटैच हैं, जबकि लगभग 15,000 शिक्षक विशेष पुनरीक्षण (SIR) कार्य में लगे हुए हैं।
ई-सेवा पुस्तिका 31 जनवरी तक अपडेट अनिवार्य
डीईओ द्वारा जारी आदेश के अनुसार सभी शिक्षकों को 31 जनवरी तक अपनी ई-सेवा पुस्तिका अपडेट करानी होगी।
इसके लिए:
- सभी अटैचमेंट समाप्त किए गए हैं
- शिक्षक मूल पदांकित स्कूल में उपस्थिति दर्ज कराएंगे
- तभी उन्हें फरवरी का वेतन मिलेगा
हालांकि संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय और डीईओ कार्यालयों में भी कई शिक्षक अटैच हैं, जिन पर भी यह आदेश लागू होगा।
SIR और BLO ड्यूटी को लेकर असमंजस
कलेक्टर के आदेश से बीएलओ कार्य में लगे शिक्षकों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। वहीं SIR कार्य में लगे शिक्षकों की सूची मंगाकर उन्हें परीक्षा ड्यूटी के लिए कार्यमुक्त किया जाएगा।
डीईओ का बयान
भोपाल डीईओ एनके अहिरवार ने कहा—
“एसआईआर कार्य में लगे शिक्षकों को परीक्षा ड्यूटी के लिए मुक्त किया जाएगा। अटैच शिक्षक मूल स्कूल में उपस्थिति देंगे, तभी फरवरी में वेतन जारी होगा।” सरकार का साफ संदेश है कि बोर्ड परीक्षाओं के दौरान कोई भी प्रशासनिक या शिक्षकीय अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ESMA लागू कर शिक्षा विभाग को पूरी तरह परीक्षा व्यवस्था में झोंक दिया गया है।
साभार…
Leave a comment