जेवर और नकदी भी ले गई
Absconding: अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश): जिले के मडराक थाना क्षेत्र में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां बेटी की शादी से महज 10 दिन पहले उसकी 38 वर्षीय मां अपने होने वाले 25 वर्षीय दामाद के साथ फरार हो गई। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और परिवार गहरे सदमे में है।
सास-दामाद की ‘मोहब्बत’, बेटी टूटी, परिवार शर्मिंदा
यह मामला तब खुला जब 6 अप्रैल को लड़की की मां अनीता और मंगेतर राहुल अचानक गायब हो गए। राहुल, जो कपड़े खरीदने के बहाने घर से निकला था, वापस नहीं लौटा। वहीं, अनीता भी घर में रखे 3.5 लाख रुपये नकद और 5 लाख के जेवर लेकर लापता हो गई।
परिवार ने जब खोजबीन की तो चौंकाने वाला सच सामने आया—दोनों के बीच पिछले कई महीनों से करीबी रिश्ता बन चुका था और दोनों दिन में 14-14 घंटे मोबाइल पर बातें किया करते थे। शादी की तैयारियों में व्यस्त परिवार को इस ओर कभी शक नहीं हुआ।
“दोनों कहीं जाकर मरें” – बेटी का फूटा गुस्सा
इस घटना से सबसे ज्यादा आहत लड़की शिवानी हुई है। वह इस सदमे से बीमार पड़ गई है। जब उससे पूछा गया कि उसकी मां कहां है, तो उसने गुस्से में कहा—
“अब उनसे कोई लेना-देना नहीं है। दोनों कहीं भी जाकर मरें। बस हमारे गहने और पैसे वापस दिला दो।”
पति ने कहा – “बस एक बार सामने ला दो, शक्ल तो देखूं”
लड़की के पिता जितेंद्र कुमार, जो बेंगलुरु में व्यापार करते हैं, ने कहा कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि उनकी पत्नी ऐसा कदम उठाएगी। जितेंद्र ने कहा—
“बस मेरी पत्नी को एक बार सामने ला दो, मैं उससे पूछना चाहता हूं कि उसने अपनी बेटी के साथ ऐसा क्यों किया?”
पुलिस कर रही तलाश, लेकिन केस नहीं दर्ज
पुलिस के अनुसार, महिला और युवक दोनों बालिग हैं, इसलिए उनके खिलाफ कोई आपराधिक केस दर्ज नहीं किया गया है। हालांकि, महिला के द्वारा घर से नकदी और जेवर ले जाने की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है और सर्विलांस के जरिए दोनों की तलाश जारी है।
सीओ इगलास महेश कुमार ने बताया:
“दोनों की आखिरी लोकेशन अलीगढ़ जिले के अंदर ही मिली थी, इसके बाद मोबाइल बंद हो गया। जांच टीम जल्द दोनों को ट्रेस कर लेगी।”
साभार…
Leave a comment