शादी का टेंट लगाकर लौटते समय हुआ हादसा
Accident: बैतूल। शादी में टेंट लगाकर बीती रात्रि में लौट रहे दो युवकों के वाहन को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवकों की मौत हो गई। घटना बैतूल ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुम्हार टेक और ग्राम बोड़ी के बीच घटित हुई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के उपरांत परिजनों को सौंप दिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दो युवकों की हुई मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल जिले के गंज थाना क्षेत्र के गांव कुमारटेक और बोड़ी के बीच अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई। मृतक युवकों की पहचान विकास राजू अखंड़े उम्र 18 वर्ष और प्रियतम बस्तीराम चौहान उम्र 16 वर्ष के रूप में हुई है। दोनों बोड़ी गांव के रहने वाले थे। विकास टेंट का काम करता था और तीन भाइयों में सबसे छोटा था। प्रितम अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।
टेंट लगाकर लौट रहे थे दोनों
टेंट संचालक राजू ने बताया कि हादसे के समय दोनों कुम्हारटेक से टेंट लगाकर गांव लौट रहे थे। गांव के मोड के पास उन्हें अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वो सडक़ पर गिर गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें सडक़ पर पड़ा देखकर परिवार वालों को फोन किया और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। घायल युवकों को गंभीर हालत में बैतूल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। फिलहाल दोनों ही मृतकों के शव का शनिवार जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है पुलिस घटना की जांच कर रही है।
अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी पुलिस
दोनों युवकों की बाइक को टक्कर मारकर फरार हो जाने वाले वाहन और उसके चालक की गंज थाना पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुट गई है। इधर दोनों युवकों की मौत हो जाने से परिवार में मातम पसर गया है। पुलिस ने मृतकों के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिये हैं।
Leave a comment