भीमपुर से भैंसदेही मार्ग पर हुआ भीषण सड़क हादसा
Accident: भीमपुर। भीमपुर-भैंसदेही मुख्य मार्ग पर बेलढाना गांव के पास दो बाइक की आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा सुबह लगभग 10 से 10 .30 बजे के बीच हुआ। राहगीरों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, एक बाइक पर ग्राम रिगढाना निवासी झूलफा / पिता महातिंग उम्र लगभग 45 वर्ष अपने साथी युवक के साथ सवार था। सामने से आ रही दूसरी बाइक पर गोरेगांव निवासी तुषार सवार था, जो पेशे से हेयर सैलून संचालक बताया गया है। जो चांदु आ रहा था दोनों वाहनों की तेज रफ़्तार आपस में टकरा गई, जिससे रिगढाना निवासी झूलफां की मौके पर ही मौत हो गई। उसके साथ सवार युवक और तुषार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुँचे तथा घायलों को तत्काल निजी वाहन की सहायता से भैंसदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया। पुलिस को सूचना दी गई है इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि सडक़ पर बढ़ते यातायात और तेज गति के चलते दुर्घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से सडक़ पर गति सीमा एवं चेतावनी संकेतक लगाने की मांग की है।
Leave a comment