कन्नौद के पास ट्राला–बस की भीषण टक्कर, चिचोली क्षेत्र के तीन लोगों की गई जान
Accidents: चिचोली। बीती रात एक भीषण सड़क हादसे ने चिचोली क्षेत्र को गहरे शोक में डुबो दिया। इंदौर मार्ग पर कन्नौद के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्राला और यात्री बस के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में चिचोली के गांधी वार्ड निवासी एक प्रतिष्ठित दंपत्ति सहित क्षेत्र के तीन लोगों की असमय मौत हो गई।
इलाज के लिए इंदौर जा रहे थे दंपत्ति
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चिचोली के गांधी वार्ड निवासी संदीप (संजू) माचीवार अपनी पत्नी श्रीमती राधिका माचीवार के साथ इलाज के उद्देश्य से बस द्वारा इंदौर जा रहे थे। कन्नौद के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्राला ने नियंत्रण खोते हुए बस को साइड से टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण कि बस का हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त
हादसा इतना भीषण था कि बस का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक कई यात्रियों की जान जा चुकी थी।
आधा दर्जन से अधिक यात्रियों की मौत की सूचना
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में माचीवार दंपत्ति के अलावा चिचोली क्षेत्र के ग्राम टाडर निवासी एक अन्य व्यक्ति भी शामिल है।
क्षेत्र में शोक की लहर
घटना की सूचना मिलते ही चिचोली और आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर फैल गई। माचीवार दंपत्ति के असमय निधन से गांधी वार्ड में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्राला चालक की तलाश शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
Leave a comment